
यूपी की राजधानी लखनऊ से अलकायदा के दो आतंकी पकड़े गए थे. पिछले दिनों हुई इस गिरफ्तारी को लेकर बयानबाजियों का भी दौर चला था. अब सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि मिन्हाज और मुशीरुद्दीन को उमर हलमंडी और उसके बताए रास्तों पर चलने की बेअत (कसम) दिलवाई गई थी. दोनों से पूछताछ के लिए हैदराबाद पुलिस टीम लखनऊ पहुंच गई है.
जानकारी के मुताबिक, अलकायदा से जुड़े संदिग्धों से पूछताछ में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. मिन्हाज और मुशीरुद्दीन नाम के दोनों संदिग्धों को पिछले दिनों लखनऊ से पकड़ा गया था. इन दोनों को पूछताछ के लिए हैदराबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने लखनऊ में डेरा डाल दिया है. हैदराबाद पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (एसआईबी) और क्रिमिनल इंटेलिजेंस ब्यूरो (सीआईबी) ने मिन्हाज से पूछताछ की.
सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान मिन्हाज और मुशीरुद्दीन ने खुलासा किया है कि उन्हें हलमंडी से वफादारी की कसम दिलवाई गई थी. उमर हलमंडी को उनके सामने पीर फकीर, धार्मिक संत के तौर पर पेश किया गया था. पूछताछ के दौरान मिन्हाज और मुशीरुद्दीन ने यह जानकारी दी है कि उमर हलमंडी के बताए रास्ते पर चलने के लिए उन्हें बेअत (कसम) दिलवाई गई थी.
मिन्हाज को यह शपथ किसने दिलवाईृ? कैसे अलकायदा के संपर्क में आया इसकी पूछताछ के लिए हैदराबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने लखनऊ में डेरा डाला है. हैदराबाद की स्पेशल टीमें मिन्हाज और मुशीरुद्दीन के हैदराबाद कनेक्शन भी खंगाल रही हैं.