Advertisement

लखनऊ में युवक की हॉकी से पीट-पीटकर हत्या, 1 घायल, आरोपी गिरफ्तार

युवक की हत्या का आरोप उसकी पत्नी के भाई पर ही लगा है. जानकारी के मुताबिक अलीगंज के त्रिवेणीनगर निवासी 32 साल के सुमित मिश्रा ने मड़ियांव की रहने वाली मानसी से लव मैरिज किया था.

पत्नी ने दर्ज कराया था दहेज उत्पीड़न का केस पत्नी ने दर्ज कराया था दहेज उत्पीड़न का केस
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 17 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST
  • पत्नी के भाई पर ही हत्या का आरोप, गिरफ्तार
  • पत्नी ने दर्ज कराया था दहेज उत्पीड़न का केस

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक व्यक्ति की हॉकी से पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. घटना उस समय हुई जब वह अपने मित्र के साथ होटल में खाना खाने गया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे युवक का उपचार चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

बताया जाता है कि युवक की हत्या का आरोप उसकी पत्नी के भाई पर ही लगा है. जानकारी के मुताबिक अलीगंज के त्रिवेणीनगर निवासी 32 साल के सुमित मिश्रा ने मड़ियांव की रहने वाली मानसी से लव मैरिज की थी. शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों के रिश्ते खराब होने लगे और इसके बाद नाराज होकर मानसी अपने मायके चली गई थी. मूल रूप से सीतापुर के रहने वाले मानसी के परिजनों ने सुमित के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस भी दर्ज करवा दिया था.

दहेज उत्पीड़न के केस के बाद दोनों के बीच तनाव और बढ़ने लगा. डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) नॉर्थ जोन देवेश पांडेय ने इस संबंध में बताया कि सुमित अपने दोस्तों के साथ गल्ला मंडी के पास जनता होटल पर खाना खाने गया था. इसी बीच मानसी का भाई आयुष पांडेय भी अपने ड्राइवर आदेश उर्फ जीतू के साथ पहुंचा और सुमित पर हमला कर दिया.

Advertisement

डीसीपी के मुताबिक आयुष, सुमित और उसके दोस्त की हॉकी से पिटाई करने लगा. दोनों को मरणासन्न हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया. उसके दोस्त का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement