Advertisement

खाने पर बवाल, गोलीबारी और दंगे जैसा मंजर... लखनऊ की शादी में मचे कोहराम की हॉरर स्टोरी

शादी में बिन बुलाए दावत खाने पहुंचे लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुछ स्टूडेंट्स घंटों तक शादी में कोहराम मचाते रहे और जब तक खाने को लेकर ये मचा ये बवाल थमा, तब तक लाखों रुपये खाना बर्बाद हो चुका था, गाड़ियों और संपत्ति का नुकसान हो चुका था.

शादी में बवाल के बाद पुलिस ने दो FIR दर्ज की हैं शादी में बवाल के बाद पुलिस ने दो FIR दर्ज की हैं
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

अपने खानों के लिए मशहूर नवाबों के शहर लखनऊ में एक शादी हो रही थी. दुल्हा-दुल्हन बाराती सभी शादीवाली जगह पर पहुंच चुके थे. शादी में अब खाना भी शुरू हो चुका था. तभी उस खाने की खुशबू लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों तक पहुंची. फिर क्या था.. देखते ही देखते बैगानी शादी में अब्दुल्ला दिवाने पहुंच जाते हैं. लेकिन इन दिवानों की तादाद इतनी ज्यादा थी कि वहां शादी में पटाखों की जगह गोली और बम चलने लगे. इस शादी की कहानी ने सबको हैरान कर दिया.

Advertisement

लखनऊ की हॉरर स्टोरी
फिल्म थ्री इडियट्स का एक सीन आज भी हर किसी आंखों में बिल्कुल ताज़ा है, जब फिल्म के तीन किरदार एक बेगानी शादी में बिन बुलाए दावत खाने पहुंच जाते हैं. वो सीन बेशक कॉमेडी हो, लेकिन लखनऊ में रियल लाइफ की ये स्टोरी कॉमेडी नहीं, बल्कि हॉरर स्टोरी साबित हुई. ताबड़तोड़ चलती बमबाज़ी, फायरिंग और तोड़फोड़, बीते सोमवार की शाम लखनऊ के हसनगंज में हुई शादी, शादी नहीं बल्कि जंग का अखाड़ा बन कर रह गई. 

शादी में कोहराम 
शादी में बिन बुलाए दावत खाने पहुंचे लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुछ स्टूडेंट्स घंटों तक शादी में कोहराम मचाते रहे और जब तक खाने को लेकर ये मचा ये बवाल थमा, तब तक लाखों रुपये खाना बर्बाद हो चुका था, गाड़ियों और संपत्ति का नुकसान हो चुका था. शादी में आए मेहमान बदसलूकी और मारपीट का शिकार बन चुके थे, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और लूटपाट हो चुकी थी और हर तरफ बेबसी और सन्नाटा था.

Advertisement

खुशनुमा माहौल के बीच 'हमला'
अदब और तहजीब के शहर लखनऊ में ये शादी आईटी चौराहे के करीब रामादीन सिंह इंटर कॉलेज में हो रही थी. बाराती पूरे ढोल धमाके के साथ मंडप की तरफ बढ़ रहे थे, जबकि घराती पलक पांवड़े बिछाए मेहमानों के स्वागत की तैयारी में लगे थे. शादी वाली जगह पर मेहमानों का आना शुरू हो गया था, लजीज खाने की खुशबू के पूरा इलाक़ा महक रहा था, लेकिन इसी खुशनुमा माहौल के बीच कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई देखता रह गया.

यूनिवर्सिटी के छात्रों की करतूत
अचानक लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुछ स्टूडेंट्स बिन बुलाए शादी में घुस कर खाने का लुत्फ उठाने लगे. जिन्हें लोगों ने देख कर पहचान लिया और जैसे ही उन्हें टोकने की कोशिश की, उन्होंने फोन कर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से अपने साथियों को बुला लिया और फिर तो कुछ ऐसा हुआ, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था. शादी वाली जगह से लेकर बारात तक पर पहले पथराव हुआ और फिर देखते ही देखते बम और गोलियों की बौछार शुरू हो गई.

दंगे जैसा मंजर
जब सीसीटीवी में कैद तस्वीर को देखा गया, तो कहीं से भी वो तस्वीरें किसी शादी समारोह की नहीं लग रही थी. पिक्चर देख कर ऐसा लग रहा है, मानों यहां शादी नहीं बल्कि कोई दंगा हो रहा हो, लोग पथराव और बमबाजी कर रहे हों, लेकिन हक़ीक़त कुछ और है. शादी में आए मेहमानों का कहना है कि उन्होंने खाने पर टूट पड़े कुछ स्टूडेंट्स को रोकने की कोशिश क्या की, स्टूडेंटस हिंसक हो गए और उन्होंने बवाल मचाना शुरू कर दिया.

Advertisement

पुलिस के पहुंचने से पहले बिगड़े हालात
हालत ये हुई कि पुलिस को छात्रों को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, लेकिन जब तक पुलिस का पूरा लवाजमा मौके पर पहुंची और जब तक वर्दी वालों ने हालात को काबू किया, तब तक बात बिगड़ चुकी थी. छात्र तोड़फोड़ और बवाल कर भारी नुकसान पहुंचा चुके थे, दहशत के मारे मेहमान जान बचा कर भाग चुके थे. 

लाचार पुलिसवाले
असल में इस शादी वाली जगह पर बवाल की खबर मिलने पर पुलिस की भी पहुंची थी, लेकिन पुलिस वालों की तादाद करीब दस के आस-पास थी और हुड़दंगी छात्रों की तादाद उससे दस गुना ज्यादा यानी करीब सौ के आस-पास. ऐसे में भला चंद पुलिस वाले हुड़दंगियों के सामने कहां टिक पाते. पीड़ितों का कहना है कि वे लगातार पुलिस को कॉल करते रहे और जब पुलिस मौके पर आई तब तक सब बर्बाद हो चुका था.

सामान और गाड़ियों को में तोड़फोड़
जब सुबह शादी वाली जगह का मंजर देखा गया तो सब हैरान थे. जहां बीती रात हुए बवाल ने शादी का सारा मज़ा किरकिरा कर दिया और लोगों की जान सांसत में आ गई थी. वहीं मैरिज हॉल के अंदर से लेकर बाहर तक की तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही थीं कि बीती रात यहां मनचले और हुड़दंगी छात्रों ने कितना कहर बरपाया. कार के टूटे हुए शीशों से साफ है कि हमलावरों ने मैरिज हॉल के बाहर खड़ी गाड़ियों पर भी अपना गुस्सा उतारा. शीशे चकनाचूर कर डाले.

Advertisement

स्टूडेंट्स या गैंगस्टर्स?
जब से उनकी लाडली की शादी में बवाल मचा है, तब से इस मां और इस परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. वैसे बात कर सिर्फ मुफ्त का खाना खाने और विरोध करने पर हंगामा करने तक होती, तो भी गनीमत थी, लेकिन यहां तो बम और गोलियों से हमला हुआ, लूटपाट हुई और महिलाओं के साथ बदसलूकी भी हुई. जैसा कि स्टूडेंट्स नहीं बल्कि गैंगस्टर्स किया करते हैं. 

खाने का अपमान
वहां उस अन्न का खूब अपमान हुआ, जिस अन्न को लेकर ये सारा बवाल शुरू हुआ. हुड़दंगी छात्रों के खौफ से शादी में भाग लेने पहुंचे तमाम मेहमान और बाराती भाग छूटे. सभी ने अपनी-अपनी जान बचाई. इधर, शादी वाली जगह पर बारातियों के लिए तैयार किया गया सारा खाना जस का तस रखा रह गया, बर्बाद हो गया. 

पुलिस ने दोनों तरफ से दर्ज की FIR!
फिलहाल पुलिस ने इस सिलसिले में रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है, लेकिन हमलावरों को हौसला देखिए कि तहरीर दूसरी तरफ से भी दी गई है और पुलिस ने इस सिलसिल में क्रॉस एफआईआर लिखी है. ये और बात है कि खुद सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक इस मामले को गंभीर मानते हैं और उन्होंने गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है.

Advertisement

कानून व्यवस्था पर सवाल
वैसे डिप्टी सीएम चाहे जो भी कहें विरोधी पार्टियों ने इस मामले को सीधे सूबे की कानून व्यवस्था से जोड़ दिया है. कांग्रेस और सपा के नेता सवाल उठा रहे हैं कि अगर सूबे की राजधानी में बाराती भी सुरक्षित नहीं हैं, तो कानून व्यवस्था की क्या हालत है समझना मुश्किल नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement