Advertisement

नोएडा में बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, एनकाउंटर के बाद छह आरोपी गिरफ्तार, एक बदमाश को लगी गोली

पुलिस उपायुक्त (DSP) राम बदन सिंह ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस टीम सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास वाहनों की जांच कर रही थी. तभी एक टीम ने एक कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार में सवार लोगों ने कार रोकने के बजाय पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं.

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस ने एक एनकाउंटर के बाद वाहन चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इस गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गोलीबारी के बीच एक बदमाश के पैर में गोली भी लग गई. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 

Advertisement

पुलिस उपायुक्त (DSP) राम बदन सिंह ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस टीम सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास वाहनों की जांच कर रही थी. तभी एक टीम ने एक कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार में सवार लोगों ने कार रोकने के बजाय पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं.

डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि जवाबी फायरिंग में उनमें से एक सोनू (27) के पैर में गोली लग गई. इस बीच, दो अन्य हापुड़ निवासी पवन कुमार (31) और मेरठ निवासी रघुवंश (27) ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया.

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने दिल्ली निवासी गुरमीत सिंह (55) और अमित (35) तथा हरियाणा के सोनीपत निवासी सतीश (40) के नाम बताए और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से विभिन्न स्थानों से चुराई गई सात कारें, कुछ कार पार्ट्स, कार चोरी में इस्तेमाल किए गए तीन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अवैध हथियार बरामद किए हैं. पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement