Advertisement

प्रयागराज: एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के मामले की जांच करेगी STF

यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने ऐलान किया है कि प्रयागराज हत्याकांड की जांच स्पेशल टास्क फोर्स करेगी. मामले का खुलासा होने तक वरिष्ठ अधिकारी प्रयागराज में कैंप करेंगे.

प्रशांत कुमार (फाइल फोटोः पीटीआई) प्रशांत कुमार (फाइल फोटोः पीटीआई)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST
  • पुलिस की लापरवाही मिली तो होगी कार्रवाई- एडीजी
  • कहा- खुलासा होने तक प्रयागराज में रहेंगे वरिष्ठ अधिकारी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या किए जाने के मामले में अब एसटीएफ जांच इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोल दिया था. लेकिन अब पुलिस-प्रशासन एक्शन में आ गया है. यूपी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने ऐलान किया है कि घटना की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (STF) करेगी.

Advertisement

प्रशांत कुमार ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को प्रयागराज भेजा जा चुका है. वरिष्ठ अधिकारी तब तक प्रयागराज में ही रुकेंगे, जब तक इस घटना का खुलासा नहीं हो जाता. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर मिल चुकी है.

उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस की ओर से किसी भी तरह की लापरवाही की बात सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी. एडीजी ने कहा कि घटना को लेकर जैसे ही जानकारी मिली, 112 की टीम निर्धारित समय के अंदर मौके पर पहुंच गई. उन्होंने ये भी कहा कि प्रयागराज जिले में हाल ही में एक घटना घटी थी लेकिन उसका इस घटना से कोई संबंध नहीं है. 

गौरतलब है कि प्रयागराज जिले के थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में बदमाशों ने एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी थी. मृतक के भाई ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. अखिलेश यादव और मायावती ने ट्वीट कर इस घटना को लेकर सवाल उठाए थे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement