Advertisement

UP: सुल्तानपुर में पुलिस टीम पर हमला, दारोगा को महिलाओं ने घेरकर पीटा, सामने आया VIDEO

यूपी के सुल्तानपुर जिले में शिकायत मिलने पर जांच करने एक गांव में पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों और महिलाओं ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसमें दारोगा सहित कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. दारोगा की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

दारोगा को महिलाओं ने घेरकर पीटा. (Photo: Video Grab) दारोगा को महिलाओं ने घेरकर पीटा. (Photo: Video Grab)
आलोक श्रीवास्तव
  • सुल्तानपुर,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले का मामला
  • घायल दारोगा की तहरीर पर केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर-प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में शिकायती पत्र मिलने के बाद जांच करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों और महिलाओं ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि वांछित अभियुक्त के घर गोसाईगंज थाने की टीम पूछताछ करने पहुंची थी, उसी समय पुरुषों व महिलाओं ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया.

इस हमले में एक दारोगा घायल हुआ है. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने घायल दारोगा की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बरुई गांव के निवासी राजा सिंह नाम के एक युवक के घर पुलिस पूछताछ करने पहुंची थी. थाने के दारोगा प्रशांत शर्मा के साथ महिला व पुरुष कॉन्स्टेबल भी साथ थे.

यहां देखें वीडियो

 

पूछताछ के दौरान महिलाओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई. इस बीच ग्रामीणों व महिलाओं ने पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में महिलाएं पुलिस पर लाठियां चलाती नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: पहले बहन को मारा थप्पड़, फिर भाई पर चला दी गोली...मोहाली पुलिस का Video वायरल

इस हमले में दारोगा प्रशांत शर्मा समेत कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं. सभी को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर भेजा गया. घायल दारोगा प्रशांत कुमार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी राजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

इस मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने फोन पर बताया कि उक्त मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी राजा सिंह की मां संगीत सिंह का कहना है कि पूछताछ के लिए पुलिस वाले घर में घुस रहे थे, रोकने पर उन लोगों ने मारपीट की. उसी दौरान छीनाझपटी में उनका सिर फूट गया, हमारा भी हाथ टूट गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement