Advertisement

यूपी STF ने मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस के ड्राइवर को किया गिरफ्तार, 25 हजार का इनामी है सलीम

गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम सलीम है. यूपी एसटीएफ ने उसे लखनऊ के जानकीपुरम इलाके से गिरफ्तार किया है. उसपर 25 हजार का इनाम भी था.

 मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. (फाइल फोटो) मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST
  • 25 हजार का था इनामी
  • लखनऊ के जानकीपुरम इलाके से किया गया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है. यूपी एसटीएफ ने मुख्तार अंसारी की एबुलेंस के ड्राइवर को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम सलीम है. 

यूपी एसटीएफ ने उसे लखनऊ के जानकीपुरम इलाके से गिरफ्तार किया है. उसपर 25 हजार का इनाम भी था. सलीम दो लाख के इनामी अताउरहमान बाबू का भी कई सालों तक ड्राइवर रह चुका है. सलीम पर मऊ में फर्जी शस्त्र लाइसेंस लेने का भी मुकदमा दर्ज है. वह जेल भी जा चुका है. फिलहाल वह जमानत पर बाहर था. सलीम को गिरफ्तार कर बराबंकी पुलिस ने जेल भेज दिया है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आया सलीम.

बता दें कि बीते 24 जून को जिलाधिकारी के आदेश पर क्षेत्राधिकारी सदर और राजस्व विभाग की टीम थाना कोतवाली गाजीपुर थाना क्षेत्र में सैयदवाड़ा मोहल्ला पहुंची थी. यहां विधायक मुख्तार अंसारी के ससुराल में उनकी पत्नी अफशां अंसारी और उनके सालों शरजील रजा और अनवर रजा पुत्रगण जमशेद रजा के नाम से ऑडी कार जब्त कर ली. पुलिस ने कार की कीमत 31 लाख रुपये से ज्यादा बताई थी.

इसपर भी क्लिक करें- 'जेल में टीवी और थैरपी की सुविधा मिले', बाहुलबली मुख्तार अंसारी की जज से मांग

इससे पहले माफिया मुख्तार अंसारी के फरार नामजद गुर्गों पर बाराबंकी पुलिस ने 6 जून को इनाम घोषित किया था. एसपी यमुना प्रसाद ने फर्जी कागजों और पते के जरिए रजिस्ट्रेशन कराई गई एंबुलेंस मामले में दर्ज मुकदमे के फरार 3 नामजद आरोपी आनंद यादव और मोहम्मद शाहिद पर 25-25 हजार जबकि मुजाहिद खान पर 20 हजार का इनाम घोषित किया था.

Advertisement

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बाहुबली मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस केस में बांदा जेल में 28 जून को पेशी हुई. मुख्तार अंसारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने 5 जुलाई तक रिमांड का आदेश बढ़ा दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement