Advertisement

उन्नाव: वाहन ओवरटेक करने को लेकर विवाद के बाद मारपीट, 6 लोग घायल

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. तीन घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विशाल सिंह चौहान
  • उन्नाव,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST
  • तीन की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
  • अजगैन थाना क्षेत्र के माधव खेड़ा की घटना
  • पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ दर्ज किया मामला

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बाइक सवार के पास न देने पर मारपीट हो गई. मारपीट की इस घटना में छह लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां तीन की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. घटना उन्नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र के माधव खेड़ा की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक माधव खेड़ा में देर रात बाइक सवार युवक कहीं जा रहे थे. पीछे से आ रही बोलेरो को युवकों ने पास नहीं दिया. पास न मिलने से गुस्साए बोलेरो सवार लोगों ने युवकों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. बोलेरो सवार लोगों की पिटाई से दोनों युवक घायल हो गए. इसकी खबर पाकर दूसरा पक्ष भी आक्रोशित हो उठा. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट की इस घटना में छह लोग घायल हो गए.

देखें: आजतक LIVE TV

मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. तीन घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रमेश चंद्र प्रलयंकर ने बताया कि वाहन ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है. इस घटना में एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष के घायलों का उपचार चल रहा है. रेफर हुए घायलों की हालत भी चिकित्सकों के मुताबिक खतरे से बाहर है. दोनों पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. वहीं, मारपीट में घायल की बहन मंजू ने दूसरे गांव के लोगों पर गांव में आकर मारपीट करने का आरोप लगाया. मंजू ने आरोप लगाया कि हरचंदपुर के छोटक्के सिंह अपनी बोलेरो से लाठी-डंडों के साथ कुछ लड़कों को लेकर आए थे जो मारपीट कर चले गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement