Advertisement

बेवफाई, गुस्सा और कत्ल... पत्नी पर अवैध संबंध के शक में कर डाला डबल मर्डर, दहला देगी कहानी

बादल ने आपा खो दिया और उसने गुस्से में आकर एक तेज धारदार हथियार से कामिनी की गर्दन पर वार किया, जिस वो लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ी. हर तरफ खून की धारा सी बह रही थी. नतीजा ये हुआ कि मौके पर ही कामिनी की मौत हो गई.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक फोटो- Meta AI) पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक फोटो- Meta AI)
aajtak.in
  • कानपुर,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी का बेरहमी से कत्ल किया और फिर बीच बचाव करने आई सास को भी मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आरोपी शख्स अपनी ससुराल में आया हुआ था. वहीं उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने अब डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले कातिल को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

कत्ल की वजह पत्नी पर बेवफाई का शक बताया जा रहा है. यह वारदात बीते रविवार की रात चकेरी इलाके की फ्रेंड्स कॉलोनी में अंजाम दी गई. दरअसल, बुलंदशहर जिले के रहने वाले जोसेफ पीटर उर्फ ​​बादल वहां अपनी ससुराल आया हुआ था. जहां पत्नी 39 साल की पत्नी कामिनी सिंह और 65 साल की बुजुर्ग सास पुष्पा मौजूद थी.

पुलिस के मुताबिक, बादल हमेशा अपनी पत्नी पर शक करता था. इसी बात को लेकर आए दिन आरोपी और उसकी पत्नी के बीच विवाद हुआ करता था.   

पीटीआई के मुताबिक, पूर्वी कानपुर के अपर पुलिस उपायुक्त राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी बादल की पत्नी कामिनी एक निजी कैंटीन में काम करती थी. बादल को शक था कि उसके दिल्ली के एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है.

पीटर जोसेफ उर्फ बादल कानपुर आया और रविवार को कामिनी को बाहर घुमाने के लिए ऑटो किराए पर बुला लिया, लेकिन कामिनी ने उसे बाहर जाने के लिए मना कर दिया, इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई.

Advertisement

इसी दौरान बादल ने आपा खो दिया और उसने गुस्से में आकर एक तेज धारदार हथियार से कामिनी की गर्दन पर वार किया, जिस वो लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ी. हर तरफ खून की धारा सी बह रही थी. नतीजा ये हुआ कि मौके पर ही कामिनी की मौत हो गई. बादल की वहशत यहीं खत्म नहीं हुई. 

डीसीपी ने बताया कि उसने अपनी सास के सिर पर लोहे की छड़ी से वार करके उसकी भी हत्या कर दी, क्योंकि वह दंपति के बीच विवाद में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रही थी. डीसीपी ने बताया कि उनके घर से आ रही चीख-पुकार सुनकर उनके पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया.

पुलिस जब मौका-ए-वारदात पर पहुंची तो देखा कि कामिनी और पुष्पा खून से सनी लाशें जमीन पर पड़ी थीं. और कातिल वहीं मौजूद था. पुलिस ने फौरन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों की लाशों को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement