Advertisement

UP: छात्रा का धर्मांतरण कर किया निकाह, फिर परिवार को दे रहा था चकमा... गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले (Firozabad Uttar Pradesh) में छात्रा का धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह करने का मामला सामने आया है. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Aajtak) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Aajtak)
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का मामला
  • 10 दिन पहले अचानक लापता हो गई थी छात्रा

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले (Firozabad Uttar Pradesh) के थाना रसूलपुर इलाके की एक बीकॉम की छात्रा 10 दिन पहले कॉलेज जाने के बाद लापता हो गई थी. छात्रा के अचानक लापता होने से उसके परिवार में हड़कंप मच गया. इसके बाद शक के आधार पर छात्रा के पिता ने आरिफ के खिलाफ थाना उत्तर में केस दर्ज कराया था. पुलिस ने शिकायत के आधार पर उत्तर प्रदेश विधि धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा दर्ज किया.

Advertisement

इसके बाद इस मामले में एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में टीम गठित की गई. आरिफ और छात्रा की तलाश में पुलिस जुट गई. पुलिस ने कई जगह दबिश दी. बीती रात थाना उत्तर पुलिस ने आरोपी आरिफ को दखल की पुलिया के पास से पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर छात्रा को भी बरामद कर लिया है. आरोपी आरिफ ने छात्रा के साथ निकाह करने की बात भी स्वीकारी है. पुलिस के अनुसार, छात्रा के साथ उसने धर्म परिवर्तन कर निकाह किया है, लेकिन निकाह से संबंधित कोई भी दस्तावेज अभी पुलिस को नहीं दिए हैं.

यह भी पढ़ें: बेटी ने की दूसरे धर्म में शादी तो थाने पहुंच गया IAS पिता, बोले- इसके पीछे बड़ी साजिश

सीओ सिटी हरि मोहन सिंह ने बताया कि डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के लापता होने से छात्रा के परिजन परेशान थे. उन्हें एक युवक पर शक था. शक के आधार पर छात्रा के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था. सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा का मेडिकल करवाकर न्यायालय के सामने पेश किया जा रहा है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement