Advertisement

20 हजार दो, तभी फाइल आगे बढ़ेगी, रेप पीड़िता से घूस मांगने वाला सिपाही गिरफ्तार

आजमगढ़ के एसपी ऑफिस में तैनात सिपाही दिलीप कुमार ने रेप पीड़िता के परिवार को सरकारी मदद दिए जाने की फाइल आगे बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपए की मांग की थी. शुक्रवार को उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया.

एंटी करप्शन टीम की गिरफ्त में सिपाही दिलीप कुमार एंटी करप्शन टीम की गिरफ्त में सिपाही दिलीप कुमार
राजीव कुमार
  • आजमगढ़,
  • 27 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST
  • आजमगढ़ के एसपी ऑफिस का मामला
  • पीड़िता की फाइल आगे बढ़ाने के लिए मांगी थी रिश्वत
  • सिपाही दिलीप कुमार को जेल भेज दिया है

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में रेप पीड़िता की फाइल आगे बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपए की घूस मांगने वाले सिपाही को शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया. सिपाही ने पीड़िता के परिजनों से 20 हजार रुपए मांगे थे. पैसे देने पर ही सरकारी मदद के लिए फाइल आगे बढ़ाने की बात कही थी. लेकिन एंटी करप्शन टीम ने सिपाही को 20 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद उसे जेल में डाल दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

Advertisement

ऐसे पकड़ा गया घूसखोर सिपाही

दरअसल, दो महीने पहले आजमगढ़ के अनजान शहीद इलाके की रहने वाली एक दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था. बलात्कार पीड़िताओं को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाती है. इस लड़की की फाइल एसपी ऑफिस के जांच प्रकोष्ठ में गई थी. जांच प्रकोष्ठ में तैनात सिपाही दिलीप कुमार ने सरकारी मदद की फाइल आगे बढ़ाने के बदले में परिवार से 20 हजार रुपए की मांग की थी. इसकी शिकायत पीड़ित परिवार एंटी करप्शन में की. सिपाही दिलीप कुमार ने पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपए लेकर एसपी ऑफिस के सामने बने पार्क में बुलाया. मांग के अनुसार, परिवार पैसे लेकर पहुंचा और पैसे भी दिए, तभी एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दिलीप कुमार को जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Advertisement
20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया सिपाही

इस पूरे मामले पर आजमगढ़ के एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दिलीप कुमार पुलिस कार्यालय में तैनात था, जिसे आज एंटी करप्शन की टीम घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा है. इसके खिलाफ कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि बाकी जानकारी के लिए सिपाही से पूछताछ की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement