Advertisement

आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ बने उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक

हाल में दीपम सेठ सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे. आईपीएस दीपम सेठ अविभाजित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. उनकी नियुक्ति का आदेश राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव शैलेश बगौली द्वारा जारी किया गया है.

IPS दीपम सेठ इससे पहले SSB के महानिदेशक थे IPS दीपम सेठ इससे पहले SSB के महानिदेशक थे
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

करीब एक साल बाद उत्तराखंड पुलिस को अपना स्थाई मुखिया मिल गया है. 1995 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी दीपम सेठ अब उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) होंगे. उनकी नियुक्त के संबंध में सोमवार को उत्तराखंड सरकार ने जानकारी दी है. हाल में दीपम सेठ सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे.

आईपीएस दीपम सेठ अविभाजित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. उनकी नियुक्ति का आदेश राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव शैलेश बगौली द्वारा जारी किया गया है.

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले, दीपम सेठ अविभाजित उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं. 

दीपम सेठ 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार की जगह लेंगे, जो डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. अभिनव कुमार ने पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद पिछले साल नवंबर में कार्यवाहक डीजीपी का पद संभाला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement