Advertisement

उत्तराखंडः उत्तरकाशी में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

उत्तराखंड पुलिस ने उत्तरकाशी में बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई उत्तरकाशी जिले के सुदूर इलाके में की गई है. इस संबंध में मोरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अंकित शर्मा/ओंकार बहुगुणा
  • उत्तरकाशी ,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

उत्तराखंड पुलिस ने उत्तरकाशी में बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई उत्तरकाशी जिले के सुदूर इलाके में की गई है. वहीं बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं. 

जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी के मोरी प्रखंड के सांकरी गांव में रहने वाले बांग्लादेशी व्यक्ति रह रहा था. वह आसपास के इलाके में घूम रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ किया. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.

Advertisement

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस संबंध में मोरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं इस घटनाक्रम ने राज्य में चिंता बढ़ा दी है. लिहाजा सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है.

सितंबर के महीने में उत्तराखंड के उधम सिंह नगर पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस को आरोपियों के पास से बांग्लादेशी पासपोर्ट सहित आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ था. इसके साथ बांग्लादेशी करेंसी भी बरामद की है. पुलिस ने इसकी जांच एनआईए को सौंप दी थी.

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 2 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अलग-अलग पहचान के 11 बांग्लादेशी पासपोर्ट और 10 फर्जी रबर स्टांप भी बरामद हुए थे. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान 28 साल के मोहम्मद मुस्तफा और मोहम्मद हुसैन शेख के रूप में हुई थी. 

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement