Advertisement

'चार साल में पैसा डबल' का लालच देकर 300 करोड़ की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार, कई राज्यों की पुलिस को थी तलाश

वाराणसी पुलिस ने Indus Warehouse Scam के दो ठगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने चार साल में पैसा डबल करने का लालच देकर लोगों से 300 करोड़ रुपये की ठगी की है. इस गैंग के खिलाफ बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में धोखाधड़ी के सैकड़ों केस दर्ज हैं. Eow भी इन आरोपियों की तलाश कर रही थी.

पुलिस ने किया दोनों ठगों को गिरफ्तार. पुलिस ने किया दोनों ठगों को गिरफ्तार.
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

उत्तर प्रदेश की वाराणसी पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने चार साल में पैसा डबल करने का लालच देकर लोगों से 300 करोड़ रुपये की ठगी की है. कई राज्यों की पुलिस को Indus Warehouse Scam के इन दो ठगों की तलाश थी. कई सालों बाद ये दोनों शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.

जानकारी के मुताबिक, इस गैंग के खिलाफ बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में धोखाधड़ी के सैकड़ों केस दर्ज हैं. Eow भी इन आरोपियों की तलाश कर रही थी. वाराणसी पुलिस ने वांटेड अपराधी अरुणेश सीता को लखनऊ से गिरफ्तार किया. जबकि, कंपनी के दूसरे डायरेक्टर और आरोपी बालचंद चौरसिया को बलिया से गिरफ्तार किया.

Advertisement

पुलिस फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आगे की कार्रवाई जारी है. दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ढाई लाख की ठगी करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार
इससे पहले पैसा डबल करने के नाम पर ठगी करने वाले गोण्डा निवासी पिता-पुत्र को एसटीएफ और पलिया पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनके पास से 22 लाख 39 हजार रुपये, एक बोलेरो गाड़ी, फर्जी आईडी के साथ ही कुछ केमिकल भी बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि पलिया के कस्बा अहिरान निवासी मुख्तार सिंह ने पुलिस से बड़ी ठगी की शिकायत की थी. बताया गया कि पैसा दोगुना करने का लालच देकर उसको कस्बा पलिया से बोलेरो गाड़ी में बिठाकर गोण्डा ले जाया गया. वहां उनसे ढाई लाख रुपये की ठगी कर ली गई. इसके बाद से पलिया पुलिस ठगों को तलाश कर रही थी.

Advertisement

500 का नोट डबल करके दिखाया
एसटीएफ लखनऊ को भी ऐसे ही एक गिरोह की जानकारी मिली थी. संयुक्त ऑपरेशन में पुलिस ने षाद नगर टेपरा चांदपुर तरबगंज जनपद गोण्डा निवासी गोविंद निषाद और उसके पुत्र गणेश निषाद को दबोचा लिया गया. दोनों ने मुख्तार को पैसे डबल करने का झांसा दिया. एक 500 नोट डबल करके दिखाया. मुख्तार को विश्वास हो गया कि उसके पैसे भी डबल हो जाएंगे. वह ढाई लाख रुपये डबल करवाने के लिए गोण्डा ले गया और ठगी का शिकार हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement