Advertisement

एक वीडियो कॉल, आपत्तिजनक फोटो और फिर ब्लैकमेलिंग का खेल, गिरफ्त में गैंग

राजस्थान पुल‍िस ने हनीट्रैप का ऐसा ग‍िरोह पकड़ा है जो वीड‍ियो कॉल के माध्यम से अनजान शख्स की न्यूड लड़की के साथ वीड‍ियो बना लेते थे और फ‍िर ब्लैकमेल‍िंग कर लाखों की वसूली करते थे.

Representative image Representative image
शरत कुमार
  • श्रीगंगानगर ,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST
  • सैकड़ों लोगों को शिकार बनाकर किया ब्लैकमेल
  • नेता से सरकारी अधिकारी तक से कर चुके हैं वसूली

आपके मोबाइल पर कोई अनजान वीडियो कॉल आता है और आप उसे उठा लेते हैं तो फंस जाते हैं. यह कहानी अब आम हो गई है. ब्लैकमेलिंग का यह रैकेट पूरे राजस्थान में फैला है. वीडियो कॉल पर बिना कपड़े में लड़की को देखते हुए आपकी तस्वीर खींच ली जाती है और ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू हो जाता है.

राजस्थान के श्रीगंगानगर के रामसिंहपुर में पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता म‍िली है. अब तक सैकड़ों लोगों को हनीट्रैप का शिकार बनाने वाले गिरोह तक रामसिंहपुर पुलिस ट्रैप बिछाकर पहुंची है.

Advertisement

पुलिस थाना अधिकारी सुरजीत कुमार ने कहा कि श्रीगंगानगर जिले में पुलिस के लिए यह गिरोह बड़ा सिरदर्द बन चुका था. यहां हनीट्रैप गिरोह चल रहा था. श्री करनपुर, रायसिंहनगर, श्री विजयनगर में सैकड़ों लोग इस गिरोह का शिकार हो चुके हैं लेक‍िन लोकलाज की वजह से पुलिस तक नहीं पहुंच रहे थे. 

लाखों रुपये की वसूली

सरकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों को जाल में फंसाकर शिकार बनाया जाता था. महिलाओं के साथ अश्लील वीडियो बना कर लाखों रुपये की वसूली की जाती थी. 

बीकानेर के भूमि विकास बैंक मैनेजर इफ्तकार अहमद के अपहरण के बाद पुल‍िस हनीट्रैप गिरोह तक पहुंची. इफ्तकार अहमद के फोन से हनीट्रैप गिरोह के लोग फिरौती मांग रहे थे. इस मामले में एक महिला सहित 4 लोगों कर गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड पर लिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement