
दिल्ली (Delhi) के मायापुरी (Mayapuri) इलाके में दिल्ली पुलिस के एएसआई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. घटना उस दौरान हुई थी जब मोबाइल छीनने वाल आरोपी अनीस को एएसआई शंभू दयाल पकड़ कर ले जा रहे थे. तभी अनीस ने मौका पाकर चाकू से उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए थे.
हाथ में डंडा लिए शंभू दयाल ने फिर भी हत्यारे अनीस को खदेड़ दिया था. चाकू मारने के बाद अनीस ने जमकर हंगामा मचाया था और पुलिस से बचने के लिए बिल्डिंग में घुसकर मजदूर को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया था.
पुलिस ने घटना वाले दिन यानी 4 जनवरी को ही अनीस को गिरफ्तार कर लिया था. मगर, अब उस दिन का वीडियो अब वायरल हो रहा है. इसमें अनीस युवक को बंधक बनाए हुए दिखाई दे रहा है.
देखें वीडियो...
मजदूर की गर्दन पर चाकू रखकर पुलिस को धमकाया
वीडियो में आरोपी अनीस मजदूर की गर्दन पर चाकू रखकर पुलिसकर्मियों को दूर होने की धमकी देता नजर आ रहा है. इस घटना में पुलिस ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ काम लेते हुए मजूदर की जान बचाई थी और अनीस को गिरफ्तार कर लिया था.
मोबाइल लूट की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे एएसआई
वहीं, चाकू के हमले से घायल हुए दिल्ली पुलिस के एएसआई शंभू दयाल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. दरअसल, 4 जनवरी को दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि मायापुरी फेस वन इलाके की झुग्गी में एक शख्स का किसी ने मोबाइल छीन लिया है. इसके बाद एएसआई शंभू दयाल मौके पर पहुंचे थे और मोबाइल छीनने वाले आरोपी अनीस को पकड़ कर ले जा रहे थे.
अनीस को पकड़कर थाने ले जा रहे थे शंभू पर किया हमला
एएसआई शंभू दयाल आरोपी अनीस को झुग्गियों से बाहर लेकर इंडस्ट्रियल इलाके में पहुंचे थे. तभी अनीस ने चाकू से एएसआई शंभू दयाल पर हमला कर दिया. एएसआई को जब अनीस चाकू मार रहा था, तो वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की थी. मगर, अनीस ने सभी को चाकू कर डर दिखाया और मौके से भाग निकला था.
एएसआई पर हमले की खबर सुनकर पुलिस की अन्य टीमें भी मौके पर पहुंची थी. पुलिस से बचने के लिए अनीस ने एक मोटरसाइकिल सवार को रोका और उसकी बाइक पर बैठ गया. मगर, मारे जाने के डर से बाइक चालक भाग निकला था.
इमारत में घुसकर पेंटर को बनाया था बंधक
पुलिस अनीस के पीछ पड़ चुकी थी. बचाने के लिए अनीस इमारत में छुपने के मकसद से घुस गया. वहां काम कर रहे पेंटर कुलदीप की गर्दन पर चाकू रखकर उसे बंधक बना लिया था. पुलिस टीम भी इमारत में पहुंची थी. फिर किसी तरह पुलिस ने अनीस को बातों में उलझाकर उसके चंगुल से मजदूर को छुड़ाया था.
इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही अनीस को गिरफ्तार कर लिया था और पकड़कर गई थाने ले गई थी. इस पूरे घटना को देखकर मौके पर मौजूद लोग सहम गए थे. अनीस ने भरे बाजार स्कूली बच्चों और अन्य लोगों के सामने एएसआई को चाकू से गोद दिया था. फिर पेंटर को बंधक बना लिया था.