Advertisement

'रशियन बुलाकर सतीश कौशिक को ब्लू पिल्स दे देंगे', पत्नी का आरोप- बेडरूम में विकास मालू ने कहा था

Satish Kaushik Death Case: सतीश कौशिक की मौत मामले में कारोबारी विकास मालू की दूसरी पत्नी साजिश संदेह जता रही हैं. महिला का आरोप है कि विकास मालू ने एक्टर से 15 करोड़ रुपए लिए थे. यह रकम लौटानी न पड़े, इसलिए साजिश के तहत उसने कौशिक को गलत दवाई खिला दी. विकास मालू कुबेर ग्रुप के मालिक हैं.

विकास मालू पर उसकी दूसरी पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप. विकास मालू पर उसकी दूसरी पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत के मामले में साजिश के आरोपों से हड़कंप मचा हुआ है. एक्टर की मौत को लेकर एक महिला ने अपने कारोबारी पति विकास मालू की भूमिका पर संदेह जताया है. दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत में दावा किया गया कि विकास मालू ने इन्वेस्टमेंट के लिए सतीश कौशिक से 15 करोड़ रुपए लिए थे. कोरोना काल में पैसे डूब गए, तो उसने सतीश कौशिक को रास्ते से हटाने की साजिश रची.   

Advertisement

दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को भेजी गई शिकायत में कारोबारी विकास मालू की दूसरी पत्नी ने लिखा, ''विकास मालू से 13 मार्च 2019 को मेरी कानूनी शादी हुई थी. विकास ने ही मेरा एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक से परिचय करवाया था. वह भारत और दुबई में हमारे परिवार के नियमित मेहमान थे."

महिला ने आगे कहा, "23 अगस्त 2022 को सतीश कौशिक हमारे दुबई स्थित घर आए थे. इस दौरान उन्होंने विकास से अपने 15 करोड़ रुपए वापस मांगे. मैं उस दौरान ड्रॉइंग रूम में मौजूद थी. वहां सतीश कौशिक और विकास के बीच रुपयों के लेन देन को लेकर बहस हुई. सतीश कौशिक कह रहे थे कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है. सतीश जी ने कहीं इन्वेस्टमेंट करने के लिए विकास को तीन साल पहले 15 करोड़ रुपए दिए थे. लेकिन विकास ने न तो उन पैसों का किसी तरह का कोई इन्वेस्टमेंट किया और न ही वह पैसे लौटा रहा था. वह अपने दोस्त सतीश के साथ धोखा कर रहा था."  

Advertisement

"मेरे पति विकास मालू ने सतीश कौशिक से उस दौरान वादा किया वह उनके 15 करोड़ रुपए जल्द ही भारत आकर देगा. उसी रात जब पति विकास मेरे बेडरूम में आए, तो मैंने उनसे पूछा, ये सतीश कौशिक जी कौन से रुपए मांग रहे थे? जवाब में विकास ने कहा, 'इसने 15 करोड़ रुपए दे रखे हैं, जो कोरोना काल में डूब गए. फिर जब मैंने पूछा कि अब क्या करोगे? तो विकास बोला, किसी दिन रशियन गर्ल बुलाकर, ब्लू पिल्स की ओवर डोज दे देंगे, तो वैसे ही मर जाएगा. इसे कौन रुपए वापस कर रहा है."

अगले दिन फिर पैसे मांगने पर भड़क गए थे विकास 

महिला ने आगे बताया, "अगले दिन यानी 24 अगस्त 2022 को सतीश कौशिक ने फिर अपने 15 करोड़ रुपए मांगे, तो विकास मालू भड़क गए. एक्टर से बोले कि तुझे एक बार कह दिया है कि नुकसान हो गया है, पर तुझे इंडिया जाकर तेरे पैसे वापस कर दूंगा, और ज्यादा शोर मत मचा. तूने 15 करोड़ कैश दिया है. तू कुछ कानूनी कार्यवाही नहीं कर सकता, सब्र रख." 

सतीश कौशिक यह सुनकर सन्न रह गए, लेकिन विकास से कहा कि तुमने मुझे 15 करोड़ का वचन पत्र दिया हुआ है. ठीक उसी रात को विकास मालू ने खुद से मुझसे कहा, सतीश कौशिक का जल्दी इंतजाम करना पड़ेगा, वरना ये चुप नहीं होगा.''

Advertisement

महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए आगे लिखा, ''विकास मालू के पास तमाम तरह के ड्रग्स गांजा, कोकीन, हीरोइन, ब्लू पिल्स, पिंक पिल्स, एमडीएमए, जीएसबी इत्यादि का बड़ा कलेक्शन है. इसे वह अपने दिल्ली स्थित फार्म हाउस पर आयोजित होने वाली पार्टियों में इस्तेमाल करता है. जब कभी मैं पूछती हूं कि इतना सारा ड्रग्स और पिल्स किसके लिए है, तो कहते थे- तू नहीं समझेगी.'' 

सतीश कौशिक के साथ विकास मालू.

विकास मालू की पत्नी ने शिकायती आवेदन में लिखा कि कारोबारी विकास मालू के पुलिस के आला अफसरों और राजनेताओं से अच्छे खासे ताल्लुकात हैं. वह खुद को बचाने के लिए उनका इस्तेमाल करेंगे. विकास आदतन अपराधी हैं. उस पर कई केस दर्ज हैं और उन्हें जेल भी हो चुकी है. इसलिए सतीश कौशिक की संदिग्ध मौत मामले में इन बातों को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच की जाए. 

दाऊद इब्राहिम के साथ संबंधों का आरोप  

महिला ने अपने आरोपों में दावा किया है कि विकास मालू के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ संबंध हैं और वह एंटी नेशनल गतिविधियों में शामिल हैं. इसकी पुष्टि करने के लिए विकास की पत्नी ने अपने शिकायती आवेदन के साथ एक फोटो भी पुलिस को सौंपी है. महिला का दावा है कि यह फोटो विकास मालू की तरफ से दुबई में रखी गई एक पार्टी का है, जिसमें एक्टर सतीश कौशिक भी हैं और दाऊद इब्राहिम का बेटा अनस भी शामिल हुआ था. 

Advertisement
दुबई में रखी गई पार्टी में शामिल होने गए थे सतीश कौशिक.

विकास पर रेप का केस दर्ज करा चुकी हैं दूसरी पत्नी 

गौरतलब है कि दूसरी पत्नी अपने पति विकास मालू पर रेप केस दर्ज करा चुकी है. फिलहाल, आरोपी विकास मालू पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. 

जानिए कौन हैं विकास मालू 

विकास मालू कुबेर ग्रुप (Kuber Group) के मालिक हैं. उनके पिता मूलचंद मालू ने साल 1985 में कुबेर खैनी के साथ इस ग्रुप की शुरुआत की थी. 1993 में विकास मालू इस ग्रुप के डायरेक्टर बने. कुबेर ग्रुप का कारोबार 50 देशों में फैला हुआ है. कुबेर समूह तमाम तरह के पान मसाले, माउथफ्रेशनर, सुगंध (अगरबत्ती और धूप), खाद्य और अखाद्य तेल इत्यादि के उत्पादन के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है. कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू अपने कारोबार के अलावा बॉलीवुड के सितारों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. 

विकास की पार्टी में आए थे सतीश 

बता दें कि होली के दिन एक्टर सतीश कौशिक मुंबई से विकास मालू की पार्टी में शामिल हुए थे. दिल्ली स्थित फार्म हाउस पर यह पार्टी रखी गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई से आए एक्टर सतीश कौशिक अपने दोस्त विकास मालू के गुरुग्राम स्थित घर में ठहरे हुए थे. पार्टी वाली रात एक्टर के सीने में दर्द हुआ और उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज मिलने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था. पुलिस का कहना है कि हार्ट अटैक की वजह से एक्टर की मौत हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुबई की पार्टी में आया था दाऊद का बेटा, सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू की पत्नी का दावा

आरोपों से बदल गई जांच की दिशा 

सतीश कौशिक की मौत के बाद विकास मालू की पत्नी की पुलिस के नाम चिट्ठी ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है. दरअसल, महिला ने सतीश कौशिक को गलत दवाई खिलाने जैसे गंभीर आरोप पति विकास पर लगाए हैं. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए विकास मालू की पत्नी को नोटिस भेजा है.

नोटिस भेजने पर उठाए सवाल

उधर, महिला ने पूछताछ का नोटिस देने वाले दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर पर सवाल उठाते हुए उसे भ्रष्ट करार दिया है. साथ ही आरोप लगाया है कि नोटिस भेजने वाला इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस के एक स्पेशल कमिश्नर का खास आदमी है, जिसके विकास मालू के साथ गहरे संबंध हैं. ये स्पेशल कमिश्नर विकास मालू की हर पार्टी में आते हैं. मुझे शक है कि जैसे इंस्पेक्टर विजय ने मेरे केस में तमाम सबूत मिटाए, उसी तरह सतीश कौशिक की मौत से जुड़े तमाम सबूत मुझसे लेकर उसे मिटा सकते हैं, इसलिए इसको जांच से हटाया जाए. 

विकास मालू ने दी सफाई

इन आरोपों पर विकास मालू ने सफाई देते कहा, ''सतीश जी 30 साल से मेरे परिवार का हिस्सा थे और दुनिया को मेरा नाम गलत तरीके से पेश करने में एक मिनट नहीं लगा. मैं यही कहना चाहता हूं कि मुसीबत कभी बताकर नहीं आती और न ही इस पर किसी का बस चलता है. अभी तक इस सदमे से नहीं उबर पाया हूं.'' (इनपुट: अरविंद ओझा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement