Advertisement

पश्चिम बंगाल में फिर मॉब लींचिंग, एक शख्स की मौत...महज चार दिनों के भीतर चौथी वारदात

कोलकाता में इस तरह का पहला मामला 28 जून को सामने आया था, जबकि 29 और 30 जून को दो और जानलेवा हमले के मामले भी सामने आए. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान हुगली जिले के तारकेश्वर इलाके में मौजूद नैता मालपहाड़पुर ग्राम पंचायत के निवासी विश्वजीत मन्ना के रूप में हुई है.

पुलिस ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 01 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में सोमवार को भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. सबसे बड़ी बात ये है कि यह राज्य में एक हफ्ते से भी कम वक्त में इस तरह की चौथी वारदात है, जो कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा रही है.

कोलकाता में इस तरह का पहला मामला 28 जून को सामने आया था, जबकि 29 और 30 जून को दो और जानलेवा हमले के मामले भी सामने आए. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान हुगली जिले के तारकेश्वर इलाके में मौजूद नैता मालपहाड़पुर ग्राम पंचायत के निवासी विश्वजीत मन्ना के रूप में हुई है.

Advertisement

हुगली ग्रामीण पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि इस वारदात के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि रविवार की रात को जब मन्ना अपने घर पर सो रहे थे, तब परिवार के परिचित आरोपियों ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था. दरअसल, मन्ना ने आरोपी से करीब 50,000 रुपये का कर्ज लिया हुआ था और वो कर्ज की रकम चुकाने में विफल रहा.

आगे पुलिस अफसर ने बताया कि जब मन्ना बुलाने पर वहां पहुंचा तो दोस्त के घर पर आरोपी ने मन्ना को बांध दिया और तब तक पीटता रहा जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. इसके बाद पीड़ित की मां और उसकी बहू ने किसी तरह उसे बचाया और नजदीकी अस्पताल ले गईं, जहां उसकी मौत हो गई.

Advertisement

इस मामले में जानकारी मिलते ही पुलिस खुद हरकत में आ गई और इसके बाद खुद से मामला दर्ज कर दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement