बंगाल: अनीस खान मर्डर केस की जांच के लिए बनाई गई SIT, 15 दिन में CM को देनी होगी रिपोर्ट

बदमाश पुलिस की वर्दी में पूछताछ के लिए अनीस के घर में घुसे थे और छात्र को तीन मंजिला छत से फेंक दिया. वहीं पुलिस ने कहा है कि घटना में उनका कोई कर्मचारी या अधिकारी ऐसी किसी पूछताछ के लिए नहीं गया था. घटना आमता थाना अंतर्गत शारदा दक्षिण पाड़ा की है.

Advertisement
अनीस खान का परिवार अनीस खान का परिवार

aajtak.in

  • हावड़ा,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • वामपंथी छात्र आंदोलन से जुड़ा था अनीस
  • अनीस के परिवार से मिलने पहुंचा जांच दल

पश्चिम बंगाल सरकार ने अनीस खान की रहस्यमयी मौत की जांच के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल का गठन किया है. एसआईटी को 15 दिन में जांच पूरी कर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट देने को कहा गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नबन्ना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये जानकारी दी.  साथ ही आज सीएम ममता बनर्जी की ओर से अनीस के परिवार को संदेश भेजा गया है कि वह उनसे मिलना चाहती हैं.

Advertisement

अनीस के परिवार से मिलने पहुंचा जांच दल

ऐसे में सोमवार सुबह एक डीएसपी रैंक के अधिकारी और उनकी टीम अनीस खान की रहस्यमय मौत की जांच के लिए उनके परिवार से मिलने अमता, हावड़ा गई थी. यहां अनीश खान के पिता सलेम खान ने उनसे कहा, वे चाहें तो मामले की जांच कर सकते हैं. लेकिन परिवार इस मामले की सीबीआई जांच की मांग करता है.  बता दें कि छात्र नेता अनीस खान की रहस्यमयी मौत ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है.  28 वर्षीय अनीस खान की शुक्रवार देर रात हावड़ा के अमता इलाके में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा छत से फेंककर हत्या कर दी गई थी.

पुलिस की वर्दी में अनीस के घर में घुसे थे बदमाश

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कथित तौर पर चार बदमाश पुलिस की वर्दी में पूछताछ के लिए अनीस के घर में घुसे थे. आरोप है कि बदमाशों ने एक छात्र को तीन मंजिला छत से फेंक दिया. हालांकि स्थानीय पुलिस ने कहा है कि घटना में उनका कोई कर्मचारी या अधिकारी ऐसी किसी पूछताछ के लिए नहीं गया था. घटना आमता थाना अंतर्गत शारदा दक्षिण पाड़ा की है. इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

वामपंथी छात्र आंदोलन से जुड़ा था अनीस

जानकारी के अनुसार, अनीस आलिया विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र था. वह वर्तमान में कल्याणी विश्वविद्यालय में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहा था, लेकिन वह आलिया यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति से भी जुड़ा था. बताया गया है कि अनीस पहले वामपंथी छात्र आंदोलन से जुड़ा था, बाद में वह आईएसएफ में शामिल हो गया.

इनपुट- रितिक मंडल

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement