Advertisement

कहां छुपा है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम? भाई इकबाल कासकर का कबूलनामा

भारत का वॉन्टेड क्रमिनल अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम इस वक्त कहां छिपा है. ये सवाल बार-बार उठते रहे हैं. दाऊद पर ढेर सारे ईनामों का ऐलान किया गया है, इसके बाद भी वह फिलहाल इंटेलीजेंस की पकड़ से बाहर है. बीच-बीच में उसके पाकिस्तान में होने की बात सामने आती रही है. लेकिन अब दाऊद के ही भाई इकबाल इब्राहिम कासकर ने कबूल किया है कि वह कहां छिपा है.

दाऊद इब्राहिम (File Photo) दाऊद इब्राहिम (File Photo)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

भारत में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाला दाऊद इब्राहिम आखिर कहां छिपा है. ये सवाल अक्सर उठते रहते हैं. कई बार उसके पाकिस्तान में छिपे होने की बात कही जाती है. लेकिन अब एनसीबी की पूछताछ में उसके भाई ने ही बताया है कि आखिरकार दाऊद है कहां और वह किस तरह अपना काला कारोबार चला रहा है. 

दाऊद के भाई इकबाल को जून 2021 में मुंबई एनसीबी ने ड्रग केस में गिरफ्तार किया था. इकबाल को एनसीबी ने जेल में रिमांड पर लेकर पूछताछ की. उसने खुलासा किया की दाऊद, छोटा शकील, अनीस इब्राहिम पाकिस्तान में ही हैं.

Advertisement

इकबाल ने मुंबई बम धमाके के आरोपी जावेद चिकना के बारे में भी बड़ा खुलासा किया. उसने बताया की जावेद पाकिस्तान में ड्रग का काम करता है. वह पाकिस्तान में गिरफ्तार होकर जेल भी जा चुका है.

पढ़िए, इकबाल का कबूलनामा

इससे पहले 23 मई को दाऊद के भांजे अलीशाह पारकर ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दिए बयान में कई खुलासे किए थे. उसने कहा था कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में ही है. वह उसके पैदा होने से पहले ही 1986 के बाद भारत छोड़ चुका था. अलीशाह पारकर ने अपने बयान में कहा था कि 'दाऊद इब्राहिम मेरे मामा हैं और 1986 तक डंबरवाला भवन की चौथी मंजिल पर रहते थे.

अलीशाह ने आगे कहा था कि मैंने कई सोर्स और रिश्तेदारों से सुना है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में है. मुझे यह बताना है कि दाऊद इब्राहिम मेरे मामा पाकिस्तान के कराची में हैं' अलीशाह ने बताया था, 'जब वो हिंदुस्तान से गए मैं तब पैदा ही नहीं हुआ था और मैं या मेरे परिवार के सदस्य उसके संपर्क में नहीं हैं. मुझे यह भी बताना है कि कभी-कभी ईद, दिवाली और अन्य त्योहारों के अवसर पर मेरे मामा दाऊद इब्राहिम की पत्नी महजबीन दाऊद इब्राहिम मेरी पत्नी आयशा और मेरी बहनों के संपर्क में होती हैं.'

Advertisement

हाल ही में 4 अगस्त को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दाऊद इब्राहिम के करीबी को गिरफ्तार किया था. ये छोटा शकील का रिश्तेदार था. आरोपी का नाम मो. सलीम मो. इकबाल कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट था. ये मुंबई सेंट्रल के अरब लेन में एमटी अंसारी मार्ग पर मीर अपार्टमेंट में रहता था. आरोपी D कंपनी से जुड़ी गतिविधियों में संलिप्त रहता था.

NIA ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील के करीबियों के खिलाफ 3 फरवरी को FIR दर्ज की थी. इसमें दाऊद इब्राहिम कास्कर उर्फ दाऊद भाई और उसके सहयोगियों का नाम था. ये लोग तस्करी, नार्को आतंकवाद, मनी लॉन्ड्रिंग, FICN का प्रसार, आतंकवाद के लिए फंडिंग, अवैध कब्जा, प्रमुख संपत्ति का अधिग्रहण, लश्कर, JeM और अल- कायदा समेत अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन के साथ सक्रिय सहयोगी के तौर पर काम कर रहे थे. पुलिस ने इससे पहले 2 आरोपियों को 12 मई को गिरफ्तार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement