Advertisement

केरल में पुलिस अधिकारी की पत्नी गिरफ्तार, सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप

पुलिस उपाधीक्षक रैंक के एक अधिकारी की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी की पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी के नौ मामले दर्ज हैं जिनमें सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेने के मामले भी शामिल हैं.

केरल पुलिस का एक्शन (प्रतीकात्मक तस्वीर) केरल पुलिस का एक्शन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • मलप्पुरम,
  • 30 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

केरल पुलिस ने पुलिस उपाधीक्षक रैंक के एक अधिकारी की पत्नी को हिरासत में लिया है. केरल पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी के खिलाफ दर्ज मामलों में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारी की पत्नी को मलप्पुरम जिले में स्थित घर से पकड़ा गया. पुलिस अधिकारियों की टीम पुलिस अधिकारी की पत्नी से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक केरल के मलप्पुरम जिले की पुलिस ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की पत्नी को हिरासत में लिया है. केरल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को ये जानकारी दी है. अधिकारी के मुताबिक हिरासत में ली गई महिला का नाम नजरेथ बताया जा रहा है. अधिकारी के मुताबिक नजरेथ केरल पुलिस के ही एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी है.

अधिकारी ने बताया कि नजरेथ के खिलाफ लगभग नौ केस दर्ज हैं. केरल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी नजरेथ के खिलाफ धोखाधड़ी और सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का केस भी दर्ज है. अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि नजरेथ पर कई लोगों से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप भी है.

अधिकारी के मुताबिक नजरेथ को 29 मई के दिन त्रिशूर जिले में स्थित आवास से हिरासत में लिया गया. नजरेथ को त्रिशूर जिले से हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस मलप्पुरम लेकर आई है. मलप्पुरम लाए जाने के बाद नजरेथ का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण भी कराया. पुलिस अधिकारियों की टीम नजरेथ से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

नजरेथ के खिलाफ कहां-कहां केस दर्ज हैं, इसे लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. नजरेथ के पति को लेकर भी अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement