Advertisement

बरेली की इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी चांसलर BJP नेता डॉ. उमेेश गौतम पर गैंगरेप का आरोप, महिला बोली- 'मारने की भी हुई कोशिश'

बीजेपी नेता और बरेली की इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. उमेश गौतम पर महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि वह उमेश गौतम के घर काम करती थी. कुछ साल पहले काम छोड़ दिया था. इसके बाद उमेश गौतम ने अपने कुछ साथियों के साथ गाड़ी में मेरा गैंगरेप किया है.

बरेली मेयर पर गैंगरेप का आरोप. बरेली मेयर पर गैंगरेप का आरोप.
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

यूपी के बरेली में मेयर साथ ही में इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी (Invertis University Bareilly) के चांसलर बीजेपी नेता और उनके चार सहयोगियों पर एक महिला ने कथित गैंगरेप का आरोप लगाया है. इस आरोप की बात सामने आते ही जिले में हड़कंप मच गया. क्योंकि बरेली के मेयर और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के मालिक साफ सुथरी छवि के माने  जाते हैं .

हालांकि, आरोपों के लगते ही बीजेपी नेता डॉ. उमेश गौतम खुद सामने आये और महिला के आरोपों की झूठा बताया. साथ ही कहा कि यह  विपक्ष का षड्यंत्र है. मामले पर पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी किसी भी आरोप की पुष्टि नहीं हो रही है, जांच  के बाद ही कुछ बताया जाएगा. जांच की जा रही है.

Advertisement

देखें वीडियो...

महिला का कहना- 14 साल से कर रही थी काम

एसएसपी ऑफिस पहुंचकर महिला ने आरोप लगाया है कि वह डॉ. उमेश गौतम के घर पर पिछले 14 साल तक काम करती रही इस दौरान इनके साथ शोषण भी किया गया इस बारे में उन्होंने शिकायत भी की लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ.इसके बाद महिला ने साल 2015 में डॉ. गौतम के घर में काम करना बंद कर दिया था.

अब महिला ने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों उसे रामपुर गार्डन कॉलोनी से उठा लिया गया. इसके बाद उमेश गौतम और ड्राइवर सहित चार लोगों ने मिलकर गाड़ी में गैंगरेप किय. फिर उसे बेहोशी की हालत में रामपुर गार्डन के पास के वाली गली में फेंक कर चले गए. महिला के मुताबिक उसकी हत्या का प्रयास भी किया किया. 

मुझ पर लगे आरोप झूठे- डॉ. उमेश गौतम

Advertisement

वहीं, खुद पर लगे गैंगरेप के आरोपों पर वही मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि महिला कभी भी हमारे यहाँ नौकरी नहीं करती थी. यह बहुत ही झूठा और घिनौना आरोप है. पुलिस जांच हो चुकी है पुलिस जांच में भी सिद्ध हो चुका है कि झूठ है.

मैंने पुलिस से आग्रह किया है मामले की जांच की जाए और पता लगाया जाए कि इस षड़यंत्र के पीछे कौन-कौन लोग हैं. आखिर कौन आदमी है जो इस तरह की बदनामी कराना चाहता है.

7 दिसंबर को दर्ज हुआ था मुकदमा

घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि थाना कोतवाली में 7 दिसम्बर 2022 को 376 D ipc की धारा में एक मुकदमा दर्ज किया गया था और इसमें पीड़िता का मेड़िकल करवाया गया. तथ्यों के आधार पर इसमें अग्रिम कार्यवाही करवाई जाएगी. अभी तक की जांच में गैंगरेप की घटना की पुष्टि नहीं हुई है. फिर भी अगर नए तथ्य सामने आते हैं तो उनके आधार पर कार्यवाही की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement