Advertisement

बॉयफ्रेंड को 74 और पति को 104 कॉल...महिला ने अपने आशिक का कराया बड़ी प्लानिंग से मर्डर

Crime News: मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन के नंबर की कॉल डिटेल निकलवाकर जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि एक ही दिन में प्रीति से 74 बार बात हुई थी. पुलिस ने महिला के नंबर की भी कॉल डिटेल निकाली तो खुलासा हुआ कि उसी दिन उसने अपने पति से भी 104 बार कॉल पर बात की थी.

पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी पति-पत्नी. पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी पति-पत्नी.
अभिनव माथुर
  • सम्भल ,
  • 01 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

UP News: सम्भल जिले में एक हफ्ते पहले हुई बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में चौंकाने वाला पर्दाफाश हुआ है. पुलिस पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि गिरफ्तार की गई महिला के साथ मृतक युवक के पिछले डेढ़ साल से अवैध संबंध थे. इसकी भनक जब पति को लगी तो विरोध के बावजूद भी युवक ने महिला के साथ अवैध संबंध खत्म नहीं किए. पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी या पति में से किसी एक को चुनने का ऑफर दिया तो महिला ने पति के साथ मिलकर अपने प्रेमी को रास्ते से हटाने की पूरी साजिश रच डाली. साजिशकर्ता महिला ने पूरी प्लानिंग के अनुसार युवक को बहाने से बुलाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

दरअसल, गुन्नौर कोतवाली इलाके के अकबरपुर गांव निवासी युवक की 23 अप्रैल को कैलादेवी थाना इलाके के ठाठी गांव में बाइक से जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या की जानकारी मिलने पर एसपी, एएसपी, सीओ सहित फॉरेंसिक टीम और थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो जंगल में खेतों की रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने युवक की हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू की.

इसी बीच कैला देवी थाना पुलिस ने मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन के नंबर की कॉल डिटेल निकलवाकर जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि एक ही दिन में ठाठी गांव की निवासी महिला प्रीति से 74 बार एक ही नंबर पर उसकी बात हुई थी. पुलिस ने महिला के नंबर की भी कॉल डिटेल निकाली तो खुलासा हुआ कि महिला की भी उसी दिन अपने पति घलेंद्र के साथ 104 बार कॉल पर बात हुई थी. 

Advertisement

पुलिस इसी एंगल पर जांच करते हुए आगे बढ़ी तो कैला देवी थाना पुलिस हत्या की साजिशकर्ता महिला प्रीति तक पहुंच गई. जहां साजिशकर्ता आरोपी महिला प्रीति, उसके पति घलेंद्र और साथी युवक पप्पू को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की गई. पुलिस हिरासत में महिला ने संजय की हत्या का पूरा पर्दाफाश कर डाला.

पुलिस को पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि डेढ़ साल पहले आरोपी महिला प्रीति के अपने ससुराल में रहने के दौरान ही गांव के ही निवासी युवक संजय के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था. जिसके बाद से महिला और संजय का कई बार मिलना जुलना भी रहता था. लेकिन इसी बीच एक बार प्रीति के पति घलेंद्र ने उसको प्रेमी युवक संजय के साथ मोबाइल पर बातचीत करते हुए रंगे हाथों पकड़ा तो महिला के पति ने इसका विरोध किया. लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बंद नहीं हुआ. 

महिला के पति घलेंद्र को प्रीति और संजय के बीच अवैध संबंध होने की जानकारी मिली, तो घलेंद्र अपनी पत्नी प्रीति को एक साल पहले मायके में छोड़ आया था. जिसके बाद से महिला अपने मायके में रह रही थी. काफी समय बीत जाने के बाद भी महिला और उसके पति के संबंध ठीक नहीं हुए, पति घलेंद्र ने मायके में पहुंचकर पत्नी प्रीति से बातचीत कर प्रेमी या उसमें से किसी एक को चुनने और तलाक देने का ऑफर दिया. लेकिन महिला अपने पति को तलाक देने के लिए तैयार नहीं हुई. 

Advertisement

इसी बीच, महिला के पति ने संजय के साथ संबंध खत्म करने की शर्त रखी. महिला ने अपने प्रेमी युवक संजय से अवैध संबंध खत्म करने की काफी कोशिश की, लेकिन प्रेमी युवक संजय इसके लिए तैयार नहीं हुआ. तो महिला ने अपने पति घलेंद्र के साथ मिलकर संजय को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की पूरी साजिश रच डाली.

जिसके बाद महिला ने 23 अप्रैल को अपने प्रेमी युवक संजय को मिलने के बहाने से मायके में बुला लिया. लेकिन जिस समय संजय अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचने वाला था, तभी महिला पल पल की जानकारी अपने पति को दे रही थी. 

इसी बीच, जैसे ही संजय महिला के घर से 200 मीटर की दूरी पर था तभी महिला के पति घलेंद्र और उसके साथी पप्पू ने बाइक सवार संजय को रोककर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए गोली मारकर हत्या कर दी.

महिला के पति ने अपने बयान में कहा, ''एक साल पहले जब यह बात सामने आई थी और मोबाइल पकड़ा गया था तो गांव में पंचायत में यह तय हुआ था कि यह लड़का अब हमारे घर की तरफ नहीं जाएगा और ऐसी गलती भी दोबारा नहीं का करेगा. लेकिन इसके बावजूद भी यह लड़का नहीं माना. उसके बाद मैं अपनी पत्नी को मायके में छोड़ आया और इसके बाद भी यह लोग बातचीत करते रहे और ये लड़का पैसे भी देता रहता था. इसके बाद ये लड़का कई बार बातचीत में मुझे मारने की धमकी भी देता रहता था. इसके बाद मुझे लग गया था कि अब ये मुझे मार ही देगा. इसमें कोई शक नहीं है. उसके बाद मैंने उसको रास्ते में रोककर मार दिया.'' 

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद ने घटना का खुलासा करते हुए बताया,  गुन्नौर कोतवाली इलाके के अकबरपुर गांव के निवासी संजय का शव 23 अप्रैल को कैलादेवी थाना क्षेत्र में पड़ा हुआ मिला था. जिसकी सिर में गोली मारकर हत्या की गई थी. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद कुछ अभियुक्तों का नाम सामने आया था.

इसमें जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि यह हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है. इस मामले में घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें घलेंद्र, पप्पू और प्रीति इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में साक्ष्य संकलन करते हुए अगली विधिक कार्यवाही की जाएगी. हत्या के पीछे अवैध संबंधों का कारण निकला है. इसी के साथ दूसरे बिंदुओं पर भी जांच पड़ताल की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement