Advertisement

'मरने जा रही हूं, पति मेरी मौत का जिम्मेदार...' सुसाइड नोट लिखकर तालाब में कूदी महिला

बांदा में महिला ने पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया. पुलिस के हाथ सुसाइड नोट लगा है जिसमें महिला ने लिखा है कि वह नवाब टैंक में कूद कर सुसाइड कर रही है और उसकी मौत का जिम्मेदार पति है. पुलिस को अब तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला है. तलाश जारी है.

मृतका ने मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट. मृतका ने मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST
  • मायके वालों ने लगाया ससुराल वालों पर आरोप
  • महिला ने पति को ठहराया मौत का जिम्मेदार
  • गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश जारी

यूपी के बांदा में पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने नवाब टैंक (तालाब) में छलांग लगा दी. घाट में मिले कपड़े और सुसाइड नोट से परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी हुई. गोताखोरों की मदद से महिला को तलाशा जा रहा है, लेकिन अभी तक उसका कुछ भी पता नहीं लग पाया है. मामला शहर के अतर्रा चुंगी चौकी इलाके का है.

Advertisement

मायके वालों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. महिला के रिश्तेदार उमेश ने बताया, ''महिला का पति और ससुराल वाले अक्सर उससे मारपीट करते थे और टॉर्चर देते थे. रोजाना समझौता होता रहता था. शनिवार को ही रात 10 बजे मेरी उससे बात हुई थी, जिसके बाद उसने मोबाइल भी तोड़ दिया. सुबह हमें पता चला कि वह नवाब टैंक गई है. तब हम सब भी वहां पहुंचे तो देखा कि वहां सुसाइड नोट और उसके कपड़े पड़े हुए थे.'' उमेश ने बताया कि महिला के ससुराल वाले उसे खाना नहीं देते थे. नौकरानी बनाकर रखते थे. इसी से तंग आकर महिला ने ऐसा कदम उठाया. 

डिप्टी एसपी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक, सुसाइड नोट में महिला ने पति को हत्या का जिम्मेदार बताया है. उसमें लिखा है, ''मैं नवाब टैंक में कूदकर सुसाइड कर रही हूं. मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा पति है.''

Advertisement
गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश जारी.

उन्होंने बताया कि फिलहाल महिला का कोई सुराग नहीं मिला है. तलाश अभियान जारी है. जैसे ही कोई सुराग मिलेगा, आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement