Advertisement

पहले सिर पर किया भाले से वार फिर लगाया करंट, बहू ने किया सास का मर्डर

बहू और सास के बीच विवाद होता था. गुस्से में बहू ने सास के सिर पर भाला मार दिया और फिर करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, हत्या में इस्तेमाल किया गया भाला भी बरामद कर लिया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी बहू (Photo Grab). पुलिस की गिरफ्त में आरोपी बहू (Photo Grab).
अमित शर्मा
  • अमृतसर,
  • 27 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में बुजुर्ग महिला की हत्या हुई थी. पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश करते हुए मृतक महिला की बहू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सास की बहू से नहीं बनती थी. दोनों के बीच आए-दिन झगड़ा होता था.

सास को ठिकाने लगाने के लिए बहू ने पहले तो उसके सिर पर भाले से हमला किया. फिर करंट लगाकर सास की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया भाला बरामद कर लिया है और आरोपी बहू को रिमांड में लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 25 फरवरी को अजनाला के गांव सेंसरा कलां में अमरजीत कौर नाम की बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई थी. महिला के सिर पर गंभीर घाव हुआ था. मामला सामने आने के बाद से पुलिस जांच कर रही थी. पुलिस ने अपनी तहकीकात के दौरान अमरजीत कौर के परिवार और पड़ोसियों के बयान लिए थे. 

पुलिस ने अमरजीत कौर की बहू नरिंदरजीत कौर से भी पूछताछ की थी. शुरुआत में बहू पुलिस को गुमराह करती रही. बार-बार बदलते बयानों से पुलिस को बहू पर शक हो गया. जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की, तो बहू ने सच उगल दिया.

सास नहीं करती थी पसंद

आरोपी बहू नरिंदरजीत कौर ने पुलिस को बताया कि 15 साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद से ही उसकी अपनी सास अमरजीत कौर से नहीं बनती थी. उनके बीच बहुत झगड़ा हुआ करता था. 25 तारीख को भी दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था. इसी दौरान उसने भाले से सास पर हमला कर दिया था.

Advertisement

सिर पर माला भाला और लगाया था करंट

पूछताछ में आरोपी बहू ने पुलिस को बताया था कि पहले तो उसने भाले से सास के सिर पर हमला किया था. इसके बाद उसने करंट लगाकर सास की हत्या कर दी थी. फिर शव को घर में छुपा दिया था. 

यह है पुलिस का कहना

मामले पर डीएसपी संजीव कुमार का कहना है कि आरोपी बहू तो गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में इस्तेमाल किया गया भाला भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड पर लिया गया है. मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement