Advertisement

टमाटर तोड़ने पर हुआ विवाद, छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू से गोदकर मार डाला

नर्मदा जिले में छोटे भाई ने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. विवाद खेत से टमाटर तोड़ने को लेकर शुरू हुआ था. इसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी भाई मासिराम. आरोपी भाई मासिराम.
नरेंद्र पेपरवाला
  • नर्मदा,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

गुजरात के नर्मदा जिले में छोटे भाई ने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. विवाद खेत से टमाटर तोड़ने को लेकर हुआ था. इसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

घटना गुजरात के नर्मदा जिले के सागबारा तहसील की है. यहां के अंदर धवलीवेर (वडी फलियां) गांव में मासिराम कायला वसावा और उसके बड़े भाई काशिराम का घर है. किसानी करने वाले मासिराम के खेत में इस समय टमाटर की फसल लगी हुई है.

खेत से टमाटर तोड़ना छोटे भाई को नहीं था पसंद 

बड़ा भाई काशिराम छोटे भाई के खेत से हर रोज कुछ टमाटर तोड़कर ले जाता था. यह बात मासिराम को पसंद नहीं थी. रविवार दोपहर को भी बड़ा भाई छोटे भाई मासिराम के खेत पर टमाटर तोड़ने पहुंचा था. 

मगर, छोटे भाई ने टमाटर तोड़ने से बड़े भाई काशिराम को मना कर दिया. फिर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. इसी बीच मासिराम ने काशिराम पर चाकू से वार कर दिया.

मौके पर ही तोड़ दिया दम 

Advertisement

मासिराम ने काशिराम के पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. काशिराम के पेट से खून का फव्वारा फूट पड़ा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हत्या की यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी गांव में पहुंची और आरोपी भाई मासिराम को गिरफ्तार किया. 

केस दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार- इंस्पेक्टर

सागबारा पुलिस इंस्पेक्टर पीवी पाटिल का कहना है कि बड़ा भाई काशिराम छोटे भाई मासिराम के खेत से टमाटर तोड़ कर ले जाता था. यह बात छोटे भाई को पसंद नहीं थी. टमाटर तोड़ने को लेकर ही दोनों भाईयों के बीच में विवाद हुआ था. इस दौरान मासिराम ने काशिराम की चाकू मारकर हत्या कर दी. हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. शव का पोस्टमार्टम भी करा दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement