Advertisement

ब्लेड से लिखा था छात्रा के सीने पर अपना नाम, बनाया था अश्लील वीडियो... पुलिस ने धर दबोचा आरोपी

ब्लेड से नाबालिग लड़की के सीने अपना नाम लिखने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को उसके दोस्तों की तलाश है. आरोपी ने इंस्टाग्राम पर छात्रा से दोस्ती की थी फिर उसका रेप किया था. अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से साढ़े दस लाख रुपये ऐंठ लिए थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक अमन. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक अमन.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 19 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

कानपुर में आठवीं की नाबालिग छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती करके उसका रेप करने वाले आरोपी अमन सोनकर गिरफ्तार कर लिया गया है. मामला सामने आने के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. ग्वालटोली के एसीपी अकमल खान का कहना है कि आरोपी को जेल भेजा गया है. उसके साथियों की तलाश की जा रही है. मामले में जांच जारी है.

Advertisement

कोर्ट से बाहर लाए गए आरोपी अमन सोनकर से जब आजतक की टीम ने सवाल किए कि उसने नाबालिग के साथ प्यार का झूठा नाटक करके ऐसा क्यों किया, क्यों उसके सीने पर ब्लेड से नाम लिखा? इन सवालों पर आरोपी चुप रहा. उसने कुछ भी नहीं कहा. इसके बाद पुलिस टीम उसे कोर्ट से सीधे जेल ले गई.

दरसअल, शनिवार को ग्वालटोली थाना में एक व्यक्ति आठवीं में पढ़ने वाली अपनी नाबालिग के साथ पहुंचा था. उसका कहना था बेटी के साथ मोहल्ले में रहने वाले अमन सोनकर ने दोस्ती करने के बाद गलत काम किया है. कहा गया कि था कि आरोपी ने हैवानियत दिखाते हुए ब्लेड से छात्रा के सीने पर अपना नाम भी लिखा,अश्लील वीडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी देकर लाखों की रकम भी ऐंठी.

पहले दिया मंगलसूत्र

छात्रा ने बताया था कि मुहल्ले में रहने वाले युवक अमन ने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ हैवानियत की. ब्लेड से उसके सीने पर अपना नाम लिख दिया था. गला काटने की धमकी दी थी और अश्लील वीडियो भी बना लिया था. इस बाद उसने मुझे ब्लैकमेल करके पहले तो मां का मंगलसूत्र मंगवाया. पीड़िता ने बताया कि डर के मारने उसने मंगलसूत्र चोरी करके अमन को दे दिया, लेकिन वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग करने लगा था.

Advertisement

ऐंठे साढ़े दस लाख रुपये

अमन की धमकी दे डरी छात्रा उसकी बड़ी बहन की शादी के लिए रखी अटैची में मौजूद साढ़े दस लाख रुपये धीरे-धीरे चोरी करते हुए अमन को देती गई. जब रुपये गायब हुए तो परिवार में हंगामा मच गया. पूछताछ के दौरान परिवार के लोगों ने पीड़िता ने पूरे मामले के बारे में जानकारी दी थी. 

अमन के दोस्त भी हैं शामिल

पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया था कि घटना के बाद से बेटी बीमार है. वारदात में आरोपी अमन के दोस्त भी शामिल हैं. परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है. 

मामले में जांच जारी, आरोपी को दिलाएंगे सख्त सजा

ग्वालटोली एसीपी ने कहा है कि अमन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके दोस्तों की तलाश की जा रही है. मामले में हमारी जांच जारी है. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement