Advertisement

सगाई वाले दिन रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, विदेश से पहुंचा था अपने गांव

सगाई करने के लिए विदेश से घर पहुंचे युवक की रेलवे ट्रैक पर लाश पड़ी मिली. परिवार के मुताबिक बेटा घर से अचानक से गायब हो गया था. फिर उसका कुछ पता नहीं चला, अगली सुबह बेटे लाश रेलवे ट्रैक पर मिली. पुलिस के मुताबिक युवक के मानसिक विक्षिप्त होने की बात सामने आई है.

मृतक युवक निकेश (फाइल फोटो). मृतक युवक निकेश (फाइल फोटो).
सुनील कुमार तिवारी
  • गोपालगंज,
  • 18 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

Bihar News: गोपालगंज में सगाई वाले दिन ही युवक की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है. बेटे की लाश मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, इलाके में सनसनी फैली हुई है. बताया गया कि युवक कुछ ही समय पहले शादी करने के लिए विदेश से अपने घर आया हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक घटना नगर थाना क्षेत्र के नरकटिया रेलवे हॉल्ट के पास की है. इंस्पेक्टर ललन कुमार के अनुसार, युवक के शव के रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की सूचना मिली थी. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की गई तो मृतक युवक की पहचान सुंदरपट्टी गांव के रहने वाले बीरेश सिंह के 22 साल के बेटे निकेश कुमार के रूप में हुई.

घर से हुआ गायब

पुलिस ने परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी. पूछताछ में परिवार ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही निकेश विदेश से घर लौटा था. उसकी रिश्ता पक्का हो गया था और शुक्रवार को उसकी सगाई थी. मगर, गुरुवार की रात को निकेश घर से अचानक से गायब हो गया था और सुबह तक घर नहीं लौटा था.

फिर मिली निकेश की लाश

Advertisement

पीड़ित पिता बीरेश सिंह के मुताबिक, शुक्रबार सुबह होने पर हमने अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मिलकर निकेश की तलाश शुरू कर दी थी. फिर जानकारी मिली की उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी हुई है. 

यह है पुलिस का कहना

नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार के अनुसार, निकेश हाल ही में विदेश से शादी करने के लिए घर लौटा था. घटना के दिन ही उसकी सगाई होनेवाली थी. परिजनों से इस मामले में लिखित शिकायत करने को कहा गया है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. यह भी कहा गया है कि निकेश विदेश से लौटने के बाद से मानिसक विक्षिप्त सा हो गया है. हम सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं. मृतक युवक की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement