Advertisement

Kerala : वीजा नहीं दिलवाने पर ट्रैवल्स मालिक की हत्या करने पहुंचा, वह नहीं मिला तो युवती का रेता गला

एर्नाकुलम जिले में पल्लुरूथी का रहने वाले जॉली ने रविपुरम के रेज ट्रैवल ब्यूरो के मालिक को VISA लगवाने के लिए पैसे दिए थे. वह कई बार वीजा के संबंध में ट्रैवल ब्यूरो के चक्कर लगा चुका था. मगर, उसी सुनवाई नहीं हो रही थी. गुस्से में आकर जॉली ने ट्रैवल ब्यूरो जाकर युवती की गर्दन रेत दी.

पीले घेरे में हमले में घायल हुई युवती सूर्या. पीले घेरे में हमले में घायल हुई युवती सूर्या.
शिबिमोल
  • एर्नाकुलम,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

केरल (Kerala) के एर्नाकुलम जिले में हैरान कर देने वाली घटना हुई है. यहां वीजा (VISA) विवाद में युवक ने युवती की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पूरी घटना ट्रैवल ब्यूरो के ऑफिस में लगे कैमरे में कैद भी हुई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भागा नहीं, बल्कि वहीं पर खड़ा रहा.

गंभीर जख्मी युवती गले पर हाथ रखकर वहां से भागी. बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस बीच घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

वीजा लगवाने के लिए दिए थे पैसे, काम नहीं होने से आया गुस्सा 

दरअसल, एर्नाकुलम जिले में पल्लुरूथी का रहने वाले जॉली ने रविपुरम के रेज ट्रैवल ब्यूरो के मालिक को विदेश का VISA लगवाने के लिए पैसे दिए थे. वह कई बार वीजा के संबंध में ट्रैवल ब्यूरो के चक्कर लगा चुका था. हर बार ब्यूरो का मालिक कुछ न कुछ बहाना बनाकर उसे वापस लौटा देता था.

मंगलवार दोपहर को जॉली फिर से वीजा लेने के लिए ब्यूरो पर पहुंचा और मालिक को फोन किया. ब्यूरो मालिक ने जॉली से कहा कि वह यहां नहीं है. इस बात वह जॉली बौखला गया. उसने आव देखा न ताव और ब्यूरो पर मौजूद थोडुपुझा की रहने वाली सूर्या नाम की युवती की गर्दन धारदात हथियार से रेत दी. देखते ही देखते युवती के गले से खून बहने लगा. 

मौके से नहीं भागा आरोपी

Advertisement

घटना को अंजाम देने के बाद भी आरोपी युवक जॉली मौके से नहीं भागा. इधर, ब्यूरो में भीड़ लग गई. खून से लथपथ युवती मदद मांगने के लिए दौड़ी. कुछ लोग तुरंत ही युवती को निजी अस्पताल इलाज के लिए लेकर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में आरोपी ने कहा कि वह ब्यूरो मालिक की हत्या के इरादे से आया था. मगर, वह मिला नहीं. पुलिस का कहना है युवक का ट्रैवल ब्यूरो संचालक से वीजा को लेकर विवाद चल रहा था. उसी के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement