देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास जिलेटिन की छड़ी मिलने से हड़कंप मच गया है. मुंबई पुलिस अब तक मिले हर सबूतों की कड़ियां जोड़ने की कोशिश में लगी है. ताकि मुकेश अंबानी के खिलाफ खतरनाक प्लान का पूरी तरह से पर्दाफाश किया जा सके. साजिशकर्ता की लोकेशन को लेकर पुलिस को कई बड़े सुराग मिले हैं. पुलिस को गाड़ियों की लोकेशन का पता चला है. स्कॉपियो गाड़ी और इनोवा गाड़ियों से साजिश कर्ता आए थे. देखें वीडियो.
A Car with 20 gelatin sticks that was found near industrialist Mukesh Ambani's house in Mumbai has triggered a big security scare. Security has been beefed up at Antilia and the investigation is underway. Mumbai Police has got many clues about the location of the conspirator. Watch the video to know more.