Advertisement

चाबी के बहाने 10 लाख की ज्वैलरी और कैश पर हाथ साफ कर गए शातिर चोर

दिल्ली के सदर बाजार थाना इलाके में चाबी बनाने वाले दो शातीर बदमाशों ने एक घर में 10 लाख की ज्वैलरी सहित कैश पर हाथ साफ कर दिया. चाबी बनाने वाले अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया है. पीड़ित बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली के सदर बाजार में हुई वारदात दिल्ली के सदर बाजार में हुई वारदात
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

दिल्ली के सदर बाजार थाना इलाके में चाबी बनाने वाले दो शातीर बदमाशों ने एक घर में 10 लाख की ज्वैलरी सहित कैश पर हाथ साफ कर दिया. चाबी बनाने वाले अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया है. पीड़ित बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित बुजुर्ग महिला ने आलमारी का चाबी बनाने के लिए गली में चिल्ला रहे चाबीवाले को बुलाया था. चाबी बनाते वक्त बातों में उलझाकर उन्होंने ने आलमारी का लॉकर तोड़ा और सारा माल साफ करके फरार हो गए. चाबी बनाने वाले अपराधियों का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि जमादारवाली गली के एक मकान के पास मंगलवार शाम दोनों आरोपी चिल्ला रहे थे. पीड़ित चन्द्रबाला ने उन्हें आलमारी की चाबी बनाने के लिए अपने घर बुलाया. आरोपियों ने चाबी बनाने के बहाने आलमारी को तोड़ 10 लाख की ज्वैलरी और 25 हजार कैश पर हाथ साफ कर दिया.

आरोपी चोरों ने फिंगर प्रिंट मिटाने के लिए आलमारी पर तेल लगा दिया. जाते समय बुजुर्ग महिला से कहा कि सुबह तक आलमारी न खोलें. बुधवार की सुबह जब पीड़िता ने आलमारी खोली तो उनके होश उड़ गए. लॉकर खुला हुआ था. उसमें रखी सारी ज्वैलरी और कैश गायब थे. उन्होंने तुरंत फोन करके अपने बेटों ये बात बताई.

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए शातीर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. इस वारदात के बाद से आस-पास के लोग भी परेशान हैं, क्योंकि चाबी बनाने वाले के वेश में शातिर अपराधी बड़ी आसानी से लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement