Advertisement

एमपीः सूने फ्लैट में दस वर्षीय लड़की की हत्या

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक सूने फ्लैट में 10 वर्षीय लड़की की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • इंदौर,
  • 14 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक सूने फ्लैट में 10 वर्षीय लड़की की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

खजराना पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर आनंद वसुनिया ने बताया कि दस वर्षीय वैष्णवी बहोर नामक लड़की गुरुवार की दोपहर से लापता थी. तभी से परिजन और पुलिस उसे तलाश कर रहे थे.

Advertisement

बीती रात लड़की का शव स्कीम नम्बर 134 के एक खाली पड़े फ्लैट के बाथरूम में पाया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहली नजर में लगता है कि लड़की की गला घोंटकर हत्या की गई है. उसके दांये पैर के पंजे पर भी किसी धारदार हथियार से घातक वार किया गया था.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बच्ची के शव को कब्दे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये महाराजा यशवंतराव अस्पताल भेज दिया. पुलिस अलग-अलग पहलुओं से मामले की विस्तृत जांच कर रही है. पुलिस की पहली कोशिश आरोपी की पहचान करना है.

इसी बीच, स्कीम नम्बर 134 के निवासियों ने पुलिस अधिकारियों के सामने विरोध दर्ज कराते हुए बताया कि इस क्षेत्र के अधिकांश फ्लैट्स में संदिग्ध लोगों का जमावड़ा बना रहता है. जो शराबखोरी और अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement