Advertisement

गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन सतर्क, 12 घंटे में पकड़े गए 107 वांटेड

दिल्ली से सटा यूपी का गाजियाबाद अब क्राइम सिटी के नाम से भी जाना जाता है. यहां के बदगमाशों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. यहां अपराध का ग्राफ बहुत तेजी से बढता जा रहा है. दिनदहाड़े लूट, डकैती, हत्या और रेप जैसी वारदात हो रही है. कानून व्यवस्था पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन सतर्क लॉन्च किया है.

हॉट सिटी बना क्राइम सिटी हॉट सिटी बना क्राइम सिटी
मुकेश कुमार/पुनीत शर्मा
  • गाजियाबाद,
  • 04 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

दिल्ली से सटा यूपी का गाजियाबाद अब क्राइम सिटी के नाम से भी जाना जाता है. यहां के बदगमाशों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. यहां अपराध का ग्राफ बहुत तेजी से बढता जा रहा है. दिनदहाड़े लूट, डकैती, हत्या और रेप जैसी वारदात हो रही है. कानून व्यवस्था पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे में गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन सतर्क लॉन्च किया है.

सोमवार को गाजियाबाद पुलिस द्वारा ऑपरेशन सतर्क महज 12 घंटे के लिए चलाया गया. इसका उद्देश्य फरार अपराधियों को पकड़ना था. इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने 107 वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें कई खूंखार और शातिर अपराधी भी शामिल हैं. इन पर हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन मामले दर्ज थे, जो काफी वक्त से फरार चल रहे थे.

एसएसपी सुनील इमेनुएल ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में ऑपरेशन सतर्क चलाया गया है. इसके जरिए पुलिस ने काफी लंबे अरसे से फरार करीब 107 अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. इनमें 43 अपराधियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे, जबकि 64 संवेदनशील मामलों में वांछित थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement