Advertisement

दिल्ली गेट इलाके के बाल सुधार गृह से 11 अपराधी बच्चे फरार

यहां वैसे बाल अपराधियों को रखा गया है जो कई बार अपराध कर चुके थे. घायल दो सुरक्षा कर्मियों को उपचार के लिए सुश्रुत ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बाल सुधार गृह से 11 बच्चे फरार बाल सुधार गृह से 11 बच्चे फरार
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:07 AM IST

  • 11 बाल अपराधी फरार
  • सीरियल ऑफेन्डर थे सब

सेंट्रल दिल्ली में दिल्ली गेट इलाके के बाल सुधार गृह से बुधवार शाम 11 बाल अपराधी फरार हो गए हैं. ये बच्चे सीरियल ऑफेन्डर थे. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पहले सुरक्षा गार्ड्स के साथ मारपीट की और फिर वहां से भाग गए. बाल सुधार गृह में कुल 13 बाल अपराधी थे, जिनमें से 11 भाग गए.

Advertisement

यहां वैसे बाल अपराधियों को रखा गया है जो कई बार अपराध कर चुके थे. घायल दो सुरक्षा कर्मियों को उपचार के लिए सुश्रुत ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

घटना बुधवार शाम सात बजे की है. दिल्ली गेट इलाके के बाल सुधार गृह से पहले भी कई दफा बाल अपराधियों के भागने की घटना सामने आती रही है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

आठ साल पहले भी कुछ अपराधियों ने यहां पर सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट कर सुधार गृह में आग लगा दी थी. इतना ही नहीं बाल अपराधियों ने जुवेनाइल कोर्ट में भी आग लगा दी थी. इस घटना से काफी नुकसान हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement