Advertisement

गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का दौर जारी, 20 दिनों में 13 मुठभेड़

तेज रफ्तार बाइक पर आते दो संदिग्ध युवकों को देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया. बाइक सवार युवक नहीं रुके उल्टा पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगे. वहीं पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई, जिसमे एक बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया.

गाजियाबाद पुलिस की गिरफ्त में बदमाश गाजियाबाद पुलिस की गिरफ्त में बदमाश
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का दौर जारी है. बीते 20 दिनों में गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच, जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 13 बार मुठभेड़ हो चुकी है. ताजा मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात लोनी पुलिस रूटीन कार्रवाई के तहत वाहनों की चेकिंग कर रही थी.

Advertisement

तभी तेज रफ्तार बाइक पर आते दो संदिग्ध युवकों को देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया. बाइक सवार युवक नहीं रुके उल्टा पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगे. वहीं पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई, जिसमें एक बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं मौके से फरार होने की कोशिश कर रहे दूसरे बदमाश को पुलिस ने पीछा करते हुए कुछ ही दूरी पर गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल पुलिस टीम खडखडी फाटक के पास रात करीब आठ बजे चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर बदमाशों ने बाइक घुमा ली और भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. पुलिस को आता देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की. जिसमें 25 हजार के इनामी बदमाश इमरान के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं भागने की कोशिश कर रहे उसके साथी को भी पुलिस ने धरदबोचा.

Advertisement

दोनों आरोपी गौतमबुद्धनगर के रहने वाले हैं. घायल बदमाश की पहचान 25 हजार इनामी इमरान के रूप में हुई है, जबकि मौके से पकड़े गये दूसरे बदमाश की पहचान इकरार के रूप में हुई है. पकड़े गए दोनों बदमाशों पर करीब 1 दर्जन से अधिक लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 1 तमंचा, 2 जिंदा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है. दोनों बदमाश लोनी में किसी घटना को अंजाम देने आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement