Advertisement

श्रीनगर में मिली UP से लापता बच्ची, परिवार वालों को सौंपी गई

श्रीनगर महिला पुलिस ने इस बच्ची का पता लगाया और संबंधित पुलिस थाने को सूचित किया. लापता बच्ची कुछ दिन पहले श्रीनगर में ही पाई गई थी.

परिवार वालों को वापस मिली लापता हुई बच्ची परिवार वालों को वापस मिली लापता हुई बच्ची
अशरफ वानी/आशुतोष कुमार मौर्य
  • श्रीनगर,
  • 21 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले से लापता हुई एक 13 वर्ष की बच्ची को जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में खोज निकाला गया. श्रीनगर पुलिस की महिला शाखा ने अपने अथक प्रयास से इस बच्ची को खोज निकाला. पुलिस को इस लापता बच्ची को ढूंढ निकालने के बाद भी उसके घर का पता लगाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि 13 वर्ष की पिंकी अपने नाम के अलावा कुछ भी नहीं बता पा रही थी.

Advertisement

लापता बच्ची के परिवार वालों ने फैजाबाद के कुर्मागंज पुलिस थाने में धारा 363 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज 307/2017 दर्ज कराई थी. श्रीनगर महिला पुलिस ने इस बच्ची का पता लगाया और संबंधित पुलिस थाने को सूचित किया. लापता बच्ची कुछ दिन पहले श्रीनगर में ही पाई गई थी.

श्रीनगर पुलिस को जब पता लगा कि फैजाबाद के कुर्मागंज थाने में एक बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई है, तो उन्होंने कुर्मागंज पुलिस थाने से संपर्क किया. तब जाकर श्रीनगर पुलिस को बच्ची का पता मिला. इसके बाद श्रीनगर पुलिस ने बच्ची को कुर्मागंज पुलिस थाने के अधिकारियों को सौंप दिया, जहां से सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बच्ची को उसके परिजनों के पास पहुंचा दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement