
साइबर सिटी गुरुग्राम में टीवी चैनल बदलना एक बच्चे को इतना भारी पड़ा की उस विवाद ने बच्चे की जान ले ली. दरअसल मेवात का रहने वाला 14 वर्षीय राहुल खान अपने पिता अमृत खान के साथ गुरुग्राम में रहता था. अमृत खान पटौदी रोड स्थित एक लकड़ी की आरा मशीन पर काम करता है.
दरअसल बात कुछ दिन पहले की है जब राहुल खान आरा मशीन के पास बने कमरे में टीवी देख रहा था. इसी दौरान वहां काम करने वाला उदय मंडल आया और उसने राहुल खान को टीवी का चैनल बदलने के लिए कहा. लेकिन राहुल खान ने मना कर दिया. इसी को लेकर दोनों के बीच आपस में काफी विवाद हुआ, लेकिन वह मौजूद लोगों ने विवाद को सुलझा दिया था.
मगर आरोपी उदय मंडल के दिमाग में मानो बदला लेने की सनक सवार थी. जब रात को राहुल खान सो रहा था तो उदय मंडल ने मौका देखकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. जब उसके परिजनों को राहुल खान की हत्या के बारे में पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया. जिला अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जिला अदालत में पेश किया. जिला अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है.