Advertisement

एमपीः दो हज़ार के नकली नोट छापने वाले गिरफ्तार

नोटबंदी के बाद से लगातार दो हज़ार के नए नोटों के साथ लोग पकड़े जा रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के शहडोल में पुलिस ने ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो खुद ही दो हज़ार के नकली नोट छाप रहे थे.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/रवीश पाल सिंह
  • शहडोल,
  • 20 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

नोटबंदी के बाद से लगातार दो हज़ार के नए नोटों के साथ लोग पकड़े जा रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के शहडोल में पुलिस ने ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो खुद ही दो हज़ार के नकली नोट छाप रहे थे.

दरअसल, रविवार को अमित नामक एक शख्स ने 300 रुपए का पेट्रोल डलवाया और 2 हज़ार रुपए का नोट दिया लेकिन शक होने पर कर्मचारियों ने उसको वहीं रोककर पुलिस बुला ली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब उससे पूछताछ की तो वो आनाकानी करने लगा. लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उसने माना कि वह नकली नोट चलाने आया था और यह नोट उसे रवि नाम के आदमी ने दिया है.

Advertisement

पुलिस अमित के बताए पते पर पहुंच गई. पुलिस को मौके से स्कैनर और प्रिंटर बरामद हुए और पास ही पड़े डस्टबिन में दो हज़ार का एक फटा हुआ नकली नोट भी मिला. इसके बाद पुलिस ने मौके पर मिले रवि समेत दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों आरोपी यह गोरखधंधा कब से कर रहे थे और क्या इन्होंने दो हज़ार के नकली नोट को बाज़ार में कहीं खपाया तो नहीं है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement