Advertisement

मुंबई और चेन्नई एयरपोर्ट पर डेढ़ करोड़ जब्त, 2000 रुपये के हैं नोट

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 28 लाख रुपये जब्त किए हैं, जो कि 2000 रुपये के नोट हैं. आरोपी इन पैसों को लेकर मुंबई से दुबई जा रहा था. उसने पैसे अपने जींस पैंट में छुपा रखा था. इसी बीच खुफिया सूचना के आधार कस्टम विभाग ने उसे एयरपोर्ट पर धर-दबोचा.

2000 रुपये के नोट देख दंग रह गए अफसर 2000 रुपये के नोट देख दंग रह गए अफसर
मुकेश कुमार/विरेंद्रसिंह घुनावत
  • मुंबई,
  • 22 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 28 लाख रुपये जब्त किए हैं, जो कि 2000 रुपये के नोट हैं. आरोपी इन पैसों को जींस पैंट में छुपाकर मुंबई से दुबई ले जा रहा था. वहीं, चेन्नई एयरपोर्ट पर भी 1.34 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं, जो 2000 रुपये के नोट हैं. पुलिस ने इस सिलसिले में एयरपोर्ट से पांच लोगों को हिरासत में लिया है. सभी आरोपियों से पूछताछ हो रही है.

Advertisement

इसी तरह उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने एक गाड़ी की गद्दी में दबाकर ले जाए जा रहे करीब 20 लाख रुपये बरामद किेए. इसमें 16 लाख के 2000 हजार रुपये के नए नोट और चार लाख के 500 रुपये के नोट थे. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है.

चन्दौसी पुलिस को बुधवार शाम सूचना मिली कि एक कार में बड़ी मात्रा में नई करेंसी ले जाई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दी. एक स्विफ्ट कार को रोक गाड़ी की तलाशी लेने के दौरान पुलिस को सीट के नीचे से 20 लाख रुपये देख कर पुलिस के भी होश उड़ गए.

मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के चंदला कस्बे में पुलिस ने गुरुवार को दो युवकों को दो लाख 92 हजार के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया. सभी नोट दो-दो हजार के हैं. पुलिस पूछताछ कर रही है कि ये नकली नोट कैसे तैयार किए और उनकी आगे क्या योजना थी?

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने बताया कि चंदला क्षेत्र में दो युवकों धर्मेद्र सिंह और कमता प्रजापति के पास से दो-दो हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं. ये नोट रंगीन स्कैनर के जरिए तैयार किए गए थे. आरोपियों के पास से बरामद रकम 2 लाख 92 हजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement