Advertisement

दिल्लीः कलेक्शन एजेंट से 23 लाख की लूट

दिल्ली के एक बड़े बाजार में बदमाशों ने बदूंक की नोक पर एक मोबाइल कलेक्शन एजेंट से लाखों रुपये की नकदी लूट ली. वारदात के वक्त एजेंट एक बैग में नकदी डालकर करोलबाग की तरफ जा रहा था.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

दिल्ली के एक बड़े बाजार में बदमाशों ने बदूंक की नोक पर एक मोबाइल कलेक्शन एजेंट से लाखों रुपये की नकदी लूट ली. वारदात के वक्त एजेंट एक बैग में नकदी डालकर करोलबाग की तरफ जा रहा था.

मामला दिल्ली की आजाद मार्केट का है. गुरुवार की देर शाम एक मोबाइल कलेक्शन एजेंट बाइक से पैसा लेकर चांदनी चौक से आजाद मार्केट होते हुए करोलबाग जा रहा था. इसी दौरान आजाद मार्केट के तीरपाल बाजार में पैदल आए बदमाशों ने अचानक एजेंट के सामने आकर बदूंक तान दी और रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए.

Advertisement

घटना की सूचना बाड़ा हिन्दूराव थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. ताकि लूटेरों की पहचान की जा सके. अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराह नहीं लगा है.

पुलिस कलेक्शन एजेंट और उसके कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. शिकायत दर्ज कराने वाला कलेक्शन एजेंट इस संबंध में मीडिया से भी बात नहीं कर रहा है. बीच बाजार हुई इस वारदात के बाद व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement