Advertisement

वेस्ट यूपी से गायब हुए 23 पाकिस्तानी, स्लीपर सेल पर पुलिस की निगाह

वेस्ट यूपी से 23 पाकिस्तानी नागरिकों के गायब होने की सूचना के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई है. खुफिया एजेंसियों का मानना है कि यहां स्लीपर सेल सबसे मजबूत स्थिति में है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद इनको पाकिस्तान में बैठे आकाओं से दिशा-निर्देश मिल सकता है. इसलिए इनकी तलाश तेज कर दी गई है.

खुफिया एजेंसियां सतर्क खुफिया एजेंसियां सतर्क
मुकेश कुमार/राम किंकर सिंह
  • मेरठ,
  • 06 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

वेस्ट यूपी से 23 पाकिस्तानी नागरिकों के गायब होने की सूचना के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई है. खुफिया एजेंसियों का मानना है कि यहां स्लीपर सेल सबसे मजबूत स्थिति में है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद इनको पाकिस्तान में बैठे आकाओं से दिशा-निर्देश मिल सकता है. इसलिए इनकी तलाश तेज कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, वेस्ट यूपी से करीब 23 पाकिस्तानी गायब हैं. मेरठ से 9, गाजियाबाद से 3, गौतमबुद्धनगर से 1, बागपत से 1, हापुड़ से 6 और बुलंदशहर से 3 पाकिस्तानी रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हैं. आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका के मद्देनजर सर्विलांस टीम इनको ट्रेस करने की कोशिश कर रही है.

आईएसआई के लिए वेस्ट यूपी सबसे मुफीद माना जाता रहा है. यही वजह है कि जेल में सजा काट कर रिहा हुए कुछ लोगों और जेल के अंदर के कुछ लोगों पर पुलिस की निगाह बनी हुई है. पुलिस की माने तो जल्दी अमीर होने वाले लोग भी हवाला और आतंकियों से जुड़े हो सकते हैं. मैनेजमेंट के संदिग्ध छात्रों पर भी तनाव के माहौल में नजर रख जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement