Advertisement

प्रेम-प्रसंग में 24 साल के ज्वेलर्स की हत्या, महिला के पति और भाई ने किया कत्ल

डिप्टी एसपी अतुल सोनकर ने बताया कि 24 साल के मनीष वर्मा का एक शादीशुदा महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इतना ही नहीं यह महिला 4 बच्चों की मां है. जानकारी में यह भी पता चला है कि महिला का भाई युवराज और उसका पति जितेंद्र मनीष वर्मा को उसके घर से बुलाकर ले गए थे.

व्यापारी की हत्या (फाइल फोटो) व्यापारी की हत्या (फाइल फोटो)
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:53 AM IST
  • गाजियाबाद में एक शख्स की पीट पीटकर हत्या
  • पुलिस ने प्रेम प्रसंग का बताया मामला
  • पति और साले पर युवक की हत्या का आरोप

गाजियाबाद में 24 साल के आभूषण व्यापारी की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. लोनी कस्बे में ज्वेलरी शॉप चलाने वाले युवक मनीष की लाश पड़ोस में मिली. जांच में पता चला कि मनीष की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल मनीष वर्मा नाम का शख्स लोनी कस्बे में ज्वेलरी की दुकान चलाता है. बुधवार को करीब 3:00 बजे कुछ लोग उसे घर से बुलाकर ले गए थे और कुछ ही देर बाद घर के पास मनीष का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं जब जांच शुरू की गई तो प्रेम प्रसंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 

Advertisement

डिप्टी एसपी अतुल सोनकर ने बताया कि 24 साल के मनीष वर्मा का एक शादीशुदा महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इतना ही नहीं यह महिला 4 बच्चों की मां है. जानकारी में यह भी पता चला है कि महिला का भाई युवराज और उसका पति जितेंद्र मनीष वर्मा को उसके घर से बुलाकर ले गए थे. आरोप है कि इसके बाद ही मनीष की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में जितेंद्र के साले युवराज को गिरफ्तार कर लिया है.

क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की पूजा कॉलोनी के सोम बाजार इलाके में रहने वाले उमाशंकर वर्मा नाम के एक शख्स ने पुलिस को सूचना दी कि उनके ही पड़ोस में रहने वाले जितेंद्र और उनकी पत्नी एवं उसके साले ने मनीष को अपने घर पर बुलाकर उनके 24 वर्षीय बेटे मनीष की हत्या कर दी है. 

Advertisement

पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जितेंद्र को हिरासत में लेकर मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस ने जितेंद्र की पत्नी को भी पूछताछ में शामिल किया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement