Advertisement

गुरुकुल में रहने वाली युवती ने लगाया रेप का आरोप

साइबर सिटी गुड़गांव के बंधवाड़ी में बने अर्थ सेवियर फाउंडेशन के गुरुकुल में रहने वाली 28 साल की एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने सेवाश्रम में रहने वाले चार लोगों के खिलाफ दिल्ली के हौज खास थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता की दिमागी हालत खराब बताई जा रही है.

साइबर सिटी गुड़गांव में हुई वारदात साइबर सिटी गुड़गांव में हुई वारदात
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

साइबर सिटी गुड़गांव के बंधवाड़ी में बने अर्थ सेवियर फाउंडेशन के गुरुकुल में रहने वाली 28 साल की एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने सेवाश्रम में रहने वाले चार लोगों के खिलाफ दिल्ली के हौज खास थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता की दिमागी हालत खराब बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, गुड़गांव-फरीदाबाद रोड पर स्थित बधवाड़ी गांव में बुर्जुगों और अनाथ लोगों के लिए अनाथालय है. इसमें वेस्ट बंगाल की मानसिक रूप से कमजोर करीब 28 साल की युवती रहती थी. कुछ दिन पहले वह अनाथालय में रहने से इंकार कर दिया और हौजखास दिल्ली पुलिस थाने में छोड़ने की जिंद करने लगी.

अनाथालय के लोग उसे दिल्ली के हौजखास थाने पर ले गए. उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अनाथालय के एक ड्राइवर और तीन अन्य लोग इससे साथ एक साल से रेप करते आ रहे थे. आरोपी किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देते थे. चारों एक साल से बीच-बीच में कई बार उसका शारीरिक शोषण किया.

उनकी हरकतों से तंग आकर युवती शेल्टर होम में रहने से इंकार कर दिया. इसके बाद सेवाश्रम के लोग उसे दिल्ली हौज़ खास छोड़ कर आए. पुलिस ने पीड़िता के ख़राब दिमागी हालात को देखते हुए शाहदरा के पागलखाने में भर्ती कराया है. गुरुकुल संचालक ने पीड़िता को झूठा करार देते हुए कहा कि उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement