Advertisement

नोएडा में UGC के संयुक्त सचिव के बेटे से लूटपाट, 3 बदमाश गिरफ्तार

नोएडा में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के संयुक्त सचिव के बेटे से लूटपाट का मामला सामने आया है. संयुक्त सचिव के बेटे अनुज गोस्वामी से शुक्रवार देर रात नोएडा में बदमाशों ने मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान लूट लिए.

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश (फोटो-तमसीम हैदर) पुलिस की गिरफ्त में बदमाश (फोटो-तमसीम हैदर)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

  • संयुक्त सचिव के बेटे से हुई लूट मामले में पुलिस का खुलासा
  • तीन बदमाश गिरफ्तार, लूटा हुआ सभी सामान बरामद किया

नोएडा में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के संयुक्त सचिव के बेटे से लूटपाट का मामला सामने आया है. संयुक्त सचिव के बेटे अनुज गोस्वामी से शुक्रवार देर रात नोएडा में बदमाशों ने मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान लूट लिए. हालांकि गाजियाबाद के घुकना में पेट्रोल पंप के समीप खराब होने की वजह से बदमाश कार छोड़ कर भाग गए. बदमाशों ने अनुज गोस्वामी को जान से भी मारने की धमकी दी.

Advertisement

अनुज गोस्वामी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लूटा हुआ सभी सामान बरामद कर लिया है. घटना नोएडा के थाना 49 क्षेत्र में बीते शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात उस समय की है, जब पीड़ित सेक्टर 76 में अपने दोस्तों से मिलकर वापस घर लौट रहा था. तभी सेक्टर 72 के पास उसने सिगरेट पीने के लिए अपनी कार रोकी.

बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर अनुज को बंधक बना लिया और उसी की गाड़ी में रात में करीब 4 घंटे तक सड़कों पर घुमाते रहे. गाज़ियाबाद के घूकना के पास पेट्रोल पंप के समीप पास कार खराब हो गई. इसके बाद बदमाश अनुज गोस्वामी का सामान लूटकर भाग गए.

घटना के अगले दिन पीड़ित ने अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सेक्टर 52 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास से बदमाशों को गिरफ्तार कर पूरी घटना का खुलासा किया है.

Advertisement

इस मामले में सूरज, अमन, मनीष को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों ने अपना जुर्म इक़बाल किया है. इनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, मोबाइल, एक हेडफोन, एक हार्ड डिस्क, बैंक की पासबुक, चेकबुक, पीड़ित का आधारकार्ड अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement