Advertisement

लॉकडाउन में पुलिस पर हमले के 5 केस, कहीं कटा हाथ, कभी थाने में मारपीट

लॉकडाउन में लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस कोरोना संक्रमण के डर के बावजूद मैदान में है लेकिन कुछ लोग पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. यहां हम आपको ऐसी 5 घटनाएं बता रहे हैं, जिसमें पुलिस ही निशाना बन गई.

पंजाब में भी लॉकडाउन के दौरान हुआ था पुलिस टीम पर हमला (फाइल फोटो) पंजाब में भी लॉकडाउन के दौरान हुआ था पुलिस टीम पर हमला (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • ,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

  • लॉकडाउन में लोगों की हिफाजत कर रही पुलिस पर हो रहे हमले
  • कहीं पुलिसकर्मी का काटा हाथ तो कहीं चाकुओं से हुआ हमला

कोरोना से जारी जंग में लॉकडाउन तोड़ने वालों की कोई कमी नहीं है. शहर-शहर यही नजारा है. कई जगहों से लॉकडाउन के उल्लंघन की खबरें आ रही हैं तो कुछ जगहों से पुलिस पर हमले की घटनाएं भी सामने आई हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन वायरस से निपटने में हमारी ताकत को कमजोर करता है लेकिन सबकुछ समझते हुए भी ऐसे हजारों लोग हैं जो लॉकडाउन तोड़ने से बाज नहीं आते.

Advertisement

आगरा में लॉकडाउन का पालन करा रही पुलिसकर्मी पर एक सिरफिरे युवक ने चाकू से हमला बोल दिया. इस हमले में कॉन्स्टेबल की दो उंगलियों में चोट आई. हालांकि, आरोपी तुरंत दबोच लिया गया. लगातार लॉकडाउन के उल्लंघन को देखते हुए आगरा में एक इंटर कॉलेज को जेल में बदल दिया गया. लॉकडाउन तोड़ने वाले अब यहीं रखे जाएंगे. फिलहाल इस जेल में 120 कैदी रखे जा सकते हैं.

लेडी कॉन्स्टेबल से थाने में ही भिड़ गई महिला

अलीगढ़ में घरेलू विवाद को लेकर दो पक्ष थाने में जमा थे. भीड़ इकट्ठा हुई तो सोशल डिस्टेसिंग का हवाला देते हुए लोगों को दूरी बनाने को कहा गया. इस पर एक महिला लेडी कॉन्स्टेबल से भिड़ गई और थाने में ही जमकर मारपीट हुई.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

दुकान को बंद कराने पहुंची पुलिस तो हुई हाथापाई

फिरोजपुर में पुलिस टीम गश्त के दौरान एक खुली हुई दुकान को बंद कराने पहुंची तो कारोबारी दुकान बंद करने की जगह पुलिस से उलझ गया. बहस तो बहस, बात हाथापाई तक पहुंच गई.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें.. .

दुकान खोलने से रोका तो पुलिसकर्मियों को ही अंदर बंद किया

सोनभद्र में बिना इजाजत दुकान खोले एक व्यापारी को पुलिस वालों ने रोका तो वो दबंगई पर उतर गया. साथियों के साथ मिलकर तीनों पुलिसकर्मी को दुकान में बंद कर मौके से फरार हो गया.

तलवार से वार कर काटा था एएसआई का हाथ

पंजाब के पटियाला में 12 अप्रैल को निहंगों ने तलवार से हमला कर एक पुलिसकर्मी का हाथ काट डाला था. साढ़े सात घंटे चले ऑपरेशन के बाद एएसआई का हाथ जोड़ दिया गया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने बाद में नौ लोगों को गिरफ्तार किया था.

लॉकडाउन का मकसद सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कोरोना के चक्र को तोड़ना है लेकिन कुछ लोग इस लड़ाई को कमजोर कर रहे हैं. ऐसे लोग खुद के साथ-साथ दूसरे की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement