Advertisement

'दुःशासन' कांडः 8 महीने पहले भी पीड़िता से हुई थी छेड़छाड़-मारपीट

शनिवार को सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि होटल के उसी कमरे में पीड़ित महिला दो होटल कर्मियों के साथ मौजूद है. महिला रूम से बाहर जाने की कोशिश करती है लेकिन एक शख्स उसे जबरन अपनी ओर खींचता है. वह उसका हाथ मरोड़ता है.

8 माह पहले भी हुई थी पीड़िता से छेड़छाड़ और मारपीट 8 माह पहले भी हुई थी पीड़िता से छेड़छाड़ और मारपीट
राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

दिल्ली के एक 5 स्टार होटल में महिला स्टाफ से छेड़छाड़ के मामले में नई बात सामने आई है. पुलिस को होटल के उसी कमरे का करीब 8 महीने पुराना एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें दो होटलकर्मी पीड़िता से छेड़छाड़ और मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं.

NBT की खबर के अनुसार, छेड़छाड़ का यह दूसरा वीडियो शनिवार को सामने आया. शनिवार को हुए खुलासे के बाद यह साफ हो गया कि होटल में पीड़िता के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की यह कोई पहली घटना नहीं थी, इससे पहले भी उसके साथ होटल में बदसलूकी हो चुकी है. तब शायद पीड़िता ने शिकायत करना उचित नहीं समझा.

Advertisement

शनिवार को सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि होटल के उसी कमरे में पीड़ित महिला दो होटल कर्मियों के साथ मौजूद है. महिला रूम से बाहर जाने की कोशिश करती है लेकिन एक शख्स उसे जबरन अपनी ओर खींचता है. वह उसका हाथ मरोड़ता है. पास खड़ा दूसरा शख्स यह सब देखता रहता है.

पीड़िता उसका विरोध करती है और फिर वह शख्स उसके बाल पकड़कर खींचता है. वह स्केल जैसा कोई सामान उठाता है और उससे महिला को मारने लगता है. आरोपी महिला को लात भी मारता है और कमरे में मौजूद दूसरे कर्मचारी से कहता है कि वह जाकर सीसीटीवी कैमरे को ढके.

होटल के प्रवक्ता राजा सिंह ने कहा, इस फुटेज को देखने के बाद होटल की आतंरिक शिकायत समिति ने छेड़खानी कर रहे कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है. इससे पहले शुक्रवार को पीड़िता से छेड़छाड़ मामले के तूल पकड़ते ही आरोपी सिक्योरिटी मैनेजर पवन दहिया को गिरफ्तार कर लिया गया था, हालांकि उसे जमानत भी मिल गई है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि इस फुटेज के सामने आने के बाद वह पीड़िता से शिकायत दर्ज कराने के लिए कहेगी ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके. पुलिस होटल स्टाफ से पूछताछ की बात कह रही है. साथ ही पुलिस उस सीसीटीवी कैमरा ऑपरेटर से गवाह बनने के लिए कहेगी, जिसकी मदद से चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement