Advertisement

बिहारः बीफ के शक में 7 मुस्लिमों की पिटाई, पुलिस ने भी पीड़ितों को किया अरेस्ट

बिहार में मुस्लिम समुदाय के सात लोगों को बीफ खाने के शक में भीड़ ने बेरहमी से पीटा. इस जुल्म पर पुलिस का भी इंसाफ देखिए, उन्होंने आरोपियों को पकड़ने के बजाय सातों पीड़ितों को ही गिरफ्तार कर लिया.

बीफ खाने के शक में पिटाई बीफ खाने के शक में पिटाई
राहुल सिंह
  • पश्चिमी चंपारण,
  • 19 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

बिहार में मुस्लिम समुदाय के सात लोगों को बीफ खाने के शक में भीड़ ने बेरहमी से पीटा. इस जुल्म पर पुलिस का भी इंसाफ देखिए, उन्होंने आरोपियों को पकड़ने के बजाय सातों पीड़ितों को ही गिरफ्तार कर लिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले का है. यहां बीफ खाने के शक में कथित गोरक्षकों ने घर में घुसकर सात मुस्लिमों की पिटाई कर दी. इस भीड़ में विश्व हिंदू परिषद के भी कई लोग शामिल थे.

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों को पकड़ने के बजाय पीड़ितों को ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि बीफ कानून तोड़ने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. इन पर समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप है.

गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम खुदुश कुरैशी, नसरुद्दीन, मुस्तफा, जहांगीर, असलम अंसारी, बबलू और रिजवान हैं. हमले में बुरी तरह घायल हुए चार लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई न करने के पीछे पुलिस ने दलील दी कि उन लोगों को इसलिए गिरफ्तार नहीं किया जा सकता क्योंकि उनके खिलाफ अभी तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.

गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले बिहार के आरा जिले में एक मुस्लिम शख्स को बीफ सप्लाई करने के शक में बुरी तरह से पीटा गया था. बिहार ही नहीं बल्कि कई राज्यों में ऐसी ही कई घटनाएं सामने आईं हैं, जिनमें गोरक्षा के नाम पर भीड़ ने मुसलमानों को अपना निशाना बनाया है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement