Advertisement

शादी के चक्कर में बीस लाख गंवा बैठा एक 70 साल का बुजुर्ग

इलाहाबाद में एक बड़े मियां को एक लड़की के साथ दिल लगाना मंहगा पड़ गया. इतना मंहगा कि शातिर लड़की उन्हें लाखों रुपये का चूना लगा कर रफूचक्कर हो गई.

पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है
परवेज़ सागर
  • इलाहाबाद,
  • 18 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

संगम नगरी इलाहाबाद में ठगी का एक रोचक मामला सामने आया है. जहां एक बड़े मियां फोन पर ही एक लड़की के साथ दिल लगा बैठे. और शातिर लड़की उन्हें लाखों रुपये का चूना लगा कर रफूचक्कर हो गई.

मामला इलाहाबाद के धूमनगंज इलाके का है. जहां 70 साल के रामकुमार (बदला हुआ नाम) अपने परिवार के साथ रहते हैं. वे एक सरकारी महकमे से रिटायर्ड हैं. पत्नी का देहांत हो चुका है. उनके खाते में कुल मिलाकर करीब तीस लाख रुपये जमा थे. अक्सर वह एक चाय की दुकान पर बैठकर गपशप के दौरान इस बात का जिक्र भी करते थे.

Advertisement

बड़े मियां के लखपति होने की बात आस-पास के सभी लोगों को मालूम थी. इसी दौरान चाय दुकान पर ही एक शख्स से रामकुमार की मुलाकात हुई. उसने बड़े मियां को शादी का झांसा दिया. मगर उन्हें विश्वास नहीं हुआ. तब उस शख्स ने मोबाइल फोन पर रामकुमार की बात एक युवती से कराई. अब उन्हें उस आदमी पर यकीन हो गया.

बड़े मियां को युवती का मोबाइल नंबर भी मिल गया. फिर क्या था जनाब मोबाइल पर अक्सर युवती से बात करने लगे. सिलसिला इतना बढ़ा कि दोनों के बीच घंटो बातें होने लगी. बड़े इश्क के समंदर में गोते लगा रहे थे. इससे पहले कि मामला उनकी समझ में आता. एक दिन युवती ने फोन पर ही बुजुर्ग से दो लाख रुपये मांगे. रामकुमार ने बिना देर किए युवती के पास के पैसे पहुंचा दिए.

Advertisement

युवती रामकुमार को शादी करने का झांसा देकर पूरी तरह से अपने जाल में फंसा चुकी थी. इसके बाद उस युवती ने उसने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था. एक बार पैसा मिलने के बाद युवती ने रामकुमार से फोन पर ही करीब बीस लाख रुपये वसूल कर लिए. युवती के प्यार में पागल बड़े मियां को ज़रा भी इस बात का अंदाजा नहीं हुआ कि लड़की उन्हें बेवकूफ बना रही है.

पैसा लेने के लिए युवती खुद न आकर हमेशा एक लड़के को बुजुर्ग रामकुमार के पास भेजती थी. उसने रामकुमार से पहली बार 2 लाख, फिर 8 लाख और इसके बाद पांच-पांच लाख रुपये लिए. जब इस बारे में रामकुमार के बेटों को पता चला तो उन्होंने अपने पिता से इस बारे में पूछताछ की. तब जाकर बड़े मियां अपने इश्क का किस्सा बेटों को सुना दिया.

पिता की बात सुनते ही बेटे सारा माजरा समझ गए. और पिता को लेकर फौरन धूमनगंज थाने शिकायत करने पहुंच गए. पुलिस ने इस मामले की तहरीर तो ले ली मगर अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं लगा है.

पुलिस युवती के फोन नंबर की जांच कर रही है. साथ ही उस शख्स को भी तलाश किया जा रहा है. जिसने बड़े मियां को शादी का सपना दिखाकर ठगी का शिकार बनवा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement