Advertisement

UP पुलिस का आरक्षी निकला नकल कराने वाले गिरोह का सरगना, 9 गिरफ्तार

लखनऊ में एसटीएफ ने सहायक अध्यापक परीक्षा भर्ती में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में एसटीएफ ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

लखनऊ में एसटीएफ ने सहायक अध्यापक परीक्षा भर्ती में नकल कराने वाले गिरोह के सरगना सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें नेशनल इंटर कालेज के प्रिन्सिपल भी शामिल है. साथ ही गिरोह का सरगना, जो कि यूपी पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात है, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के नेशनल पीजी इंटर कालेज में सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा चल रही थी. एसटीएफ को मुखबिर ने नकल को लेकर सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें वह अभ्यर्थी शामिल है, जिससे उत्तर पुस्तिका की कुंजी प्राप्त कर नक़ल करवाई जा रही थी. साथ ही परीक्षा का संचालन करने वाले नेशनल पीजी इंटर कालेज के प्रिन्सिपल सहित 7 लोग नकल कराने के इस काम में शामिल पाए गए.

Advertisement

गिरोह का सरगना कॉलेज के बाहर गाड़ी में बैठ कर नकल का संचालन करवा रहा था, जिसको एसटीएफ़ ने गिरफ़्तार कर लिया है. गिरोह में शामिल एक मात्र महिला आरोपी नगर निगम रेवन्यू विभाग में निरिक्षक के रूप तैनात है, जिसकी तैनाती परीक्षा इंविजिलेटर के रूप में की गई थी. पुलिस सभी को गिरफ़्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement