Advertisement

उत्तराखंड चुनाव: BJP ने उतारे सबसे अधिक क्रिमिनल कैंडिडेट!

यूपी, पंजाब और गोवा की तरह उत्तराखंड में चुनाव प्रचार जोरों पर हैं. यहां 15 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. सूबे में इस बार 34 राजनीतिक दलों के कुल 637 कैंडिडेट अपना भाग्य आजमाने के लिए चुनावी अखाड़े में उतर चुके हैं.

15 फरवरी को है उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 15 फरवरी को है उत्तराखंड विधानसभा चुनाव
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

यूपी, पंजाब और गोवा की तरह उत्तराखंड में चुनाव प्रचार जोरों पर हैं. यहां 15 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. सूबे में इस बार 34 राजनीतिक दलों के कुल 637 कैंडिडेट अपना भाग्य आजमाने के लिए चुनावी अखाड़े में उतर चुके हैं. उत्तराखंड इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने जब सभी कैंडिडेट के एफिडेविट का विश्लेषण किया, तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए. इस बार करीब 14 फीसदी क्रिमिनल कैंडिडेट विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, इस बार चुनाव लड़ रहे कुल 637 कैंडिडेट में करीब 91 (14 फीसदी) के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज है. इसमें 54 कैंडिडेट (8 फीसदी) के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज है. वहीं, पांच कैंडिडेट पर हत्या, पांच पर हत्या के प्रयास और पांच पर महिलाओं के खिलाफ क्राइम के केस दर्ज हैं. इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि चाल, चरित्र और चेहरे के साथ ही सुशासन की बात करने वाली बीजेपी ने सबसे अधिक क्रिमिनल कैंडिडेट मैदान में उतारे हैं.

उत्तराखंड चुनाव: किस पार्टी में कितने क्रिमिनल कैंडिडेट
बीजेपी- 19 यानी 27 फीसदी (कुल कैंडिडेट- 70)
कांग्रेस- 17 यानी 24 फीसदी (कुल कैंडिडेट- 70)
बीएसपी- 7 यानी 10 फीसदी (कुल कैंडिडेट- 69)
उत्तराखंड क्रांति दल- 4 यानी 7 फीसदी (कुल कैंडिडेट- 55)
सपा- 2 यानी 10 फीसदी (कुल कैंडिडेट- 20)
निर्दल उम्मीदवार- 32 यानी 12 फीसदी (कुल कैंडिडेट-261)

Advertisement

गोवा चुनाव: किस पार्टी में कितने क्रिमिनल कैंडिडेट
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी- 5 यानी 29 फीसदी (कुल कैंडिडेट- 17)
कांग्रेस- 9 यानी 24 फीसदी (कुल कैंडिडेट- 37)
AAP- 3 यानी 8 फीसदी  (कुल कैंडिडेट- 39)
बीजेपी- 6 यानी 17 फीसदी (कुल कैंडिडेट- 36)
महाराष्ट्रवादी गोमंतक- 2 यानी 8 फीसदी (कुल कैंडिडेट- 25)
निर्दल उम्मीदवार- 9 यानी 16 फीसदी (कुल कैंडिडेट- 58)

पंजाब चुनाव: किस पार्टी में है कितने क्रिमिनल कैंडिडेट
कांग्रेस- 14 यानी 12 फीसदी (कुल कैंडिडेट 117) AAP- 12 यानी 11 फीसदी (कुल कैंडिडेट- 112)
बीजेपी- 2 यानी 9 फीसदी (कुल कैंडिडेट- 23)
शिरोमणी अकाली दल- 10 यानी 11 फीसदी (कुल कैंडिडेट- 94)
अपना पंजाब पार्टी- 7 यानी 9 फीसदी (कुल कैंडिडेट- 77)
शिरोमणी अकाली दल (ए)- 5 यानी 9 फीसदी (कुल कैंडिडेट- 54)
निर्दल उम्मीदवार- 19 यानी 6 फीसदी (कुल कैंडिडेट- 304)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement